ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने पर भड़के पंचायत प्रतिनिधि, ब्लॉक ऑफिस में की तालाबंदी

जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने के खिलाफ रामनगर में पंचायत प्रतिनिधियों ने ब्लॉक कार्यालय पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.

LOCKDOWN IN RAMNAGAR BLOCK OFFICE
जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने पर भड़के पंचायत प्रतिनिधि (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 17 hours ago

रामनगरः उत्तराखंड सरकार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि अब सड़कों पर उतर चुके हैं. मंगलवार को नैनीताल जिले के रामनगर विकासखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी करते हुए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. पंचायत प्रतिनिधि ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सीएम धामी को भी भेजा है.

प्रदर्शनकारी ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुखों को भी प्रशासक नियुक्त करे. सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाकर अन्य प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत संगठन पिछले 1 साल से पंचायत का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलनरत है. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है.

उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर सरकार से ब्लॉक प्रमुखों और ग्राम प्रधानों को भी प्रशासक नियुक्त करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश संगठन द्वारा एक बैठक का आयोजन कर शीघ्र मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा. सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

कांग्रेस ने लगाया सरकार पर आरोप: वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने पर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त कर जंगलराज को बढ़ावा दिया है. सरकार न ही निकाय चुनाव और न ही पंचायत चुनाव करा पा रही है. इसे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों पर छिड़ा 'संग्राम', सरकार के खिलाफ खड़े हुए ग्राम और ब्लॉक प्रतिनिधि

ये भी पढ़ेंः प्रशासकों के भरोसे उत्तराखंड! ग्राम और क्षेत्र के बाद जिला पंचायत भी प्रशासकों के हवाले, आदेश जारी

रामनगरः उत्तराखंड सरकार द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधि अब सड़कों पर उतर चुके हैं. मंगलवार को नैनीताल जिले के रामनगर विकासखंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने विकासखंड कार्यालय में तालाबंदी करते हुए प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. पंचायत प्रतिनिधि ने खंड विकास अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन सीएम धामी को भी भेजा है.

प्रदर्शनकारी ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर ग्राम प्रधान और ब्लॉक प्रमुखों को भी प्रशासक नियुक्त करे. सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक बनाकर अन्य प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार किया है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत संगठन पिछले 1 साल से पंचायत का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर आंदोलनरत है. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है.

उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों की तर्ज पर सरकार से ब्लॉक प्रमुखों और ग्राम प्रधानों को भी प्रशासक नियुक्त करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश संगठन द्वारा एक बैठक का आयोजन कर शीघ्र मुख्यमंत्री आवास कूच किया जाएगा. सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

कांग्रेस ने लगाया सरकार पर आरोप: वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त करने पर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त कर जंगलराज को बढ़ावा दिया है. सरकार न ही निकाय चुनाव और न ही पंचायत चुनाव करा पा रही है. इसे साफ जाहिर हो रहा है कि सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों पर छिड़ा 'संग्राम', सरकार के खिलाफ खड़े हुए ग्राम और ब्लॉक प्रतिनिधि

ये भी पढ़ेंः प्रशासकों के भरोसे उत्तराखंड! ग्राम और क्षेत्र के बाद जिला पंचायत भी प्रशासकों के हवाले, आदेश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.