मथुरा: जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवती बच्चे को गोद में लेकर जा रही है. इसी दौरान एक युवक आता है और उसके साथ छेड़छाड़ कर चला जाता है. परिजनों ने युवक की तलाश कर उसे पकड़ लिया.
बताया जा रहा है, कि बांग्लादेश से गोवर्धन में अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आई युवती अपने साथ एक बच्चे को गोदी में लेकर और एक बच्चे को साथ में लेकर कहीं जा रही थी.
इसी दौरान एक युवक अचानक से उसके पास आया और छेड़छाड़ कर भाग गया. यह पूरी घटना पास में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद युवती ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया. परिजन और स्थानिय लोगों ने मिलकर सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश की.
घटना 11 अप्रैल दोपहर की बताई जा रही है. घटना के बाद से ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी. देर रात युवक की पहचान हो गई. इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और एक आश्रम में पंचायत बैठाई.
यहां पंचायत ने युवक की हरकत पर उसे सिर में 10 चप्पल मारने का फरमान सुनाया. इसके बाद लड़के ने अपनी चप्पल उतार कर खुद को सिर में 10 चप्पल मारना शुरू कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरे मामले में थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा का कहना है, कि पीड़ित युवती वापस अपने घर जा चुकी है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. पंचायत में उसे जो सजा दी गई है, उस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पूरे मामले में जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-दारोगा का सुसाइड: 'ईमानदार व्यक्ति की पुलिस में इज्जत नहीं, अफसरों को चढ़ावा नहीं तो सब बेकार'; सोशल मीडिया पर पत्र वायरल - Inspector Suicide In Sitapur