लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा के तीन घोषित प्रत्याशियों में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला है. यह कहना है समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक पल्लवी पटेल का. पल्लवी पटेल अपना दल कमेरावादी की नेता हैं और सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन, पूर्व चीफ सेक्रेटरी आलोक रंजन, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन को प्रत्याशी बनाया है. मंगलवार को इन तीनों नेताओं ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए. इसी के बाद पल्लवी की नाराजगी सामने आई है.
पल्लवी पटेल ने कहा है कि अखिलेश यादव लगातार पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज को लेकर चलने की बात करते हैं, लेकिन राज्यसभा के लिए तय किए गए तीनों प्रत्याशियों में उचित PDA को नहीं दी गई. ऐसे में वह राज्यसभा चुनाव में अगर मतदान की स्थिति बनती है तो वोट नहीं देंगी. राज्यसभा के लिए फिलहाल 10 प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में आने की उम्मीद है. जिनमें सात बीजेपी और तीन समाजवादी पार्टी के हैं. 10 से ज्यादा होने पर ही मतदान की स्थिति बनेगी.
मतदान की स्थिति बनती है तो पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को वोट नहीं करेंगी. इसके अलावा समाजवादी पार्टी व अपना दल कमेरावादी के भविष्य के रिश्तों के बारे में पूछे गऐ सवाल पर पल्लवी ने कहा कि अभी इस पर कुछ नहीं कहना. आगे तय करके इस पर रणनीति बनाई जाएगी. कहा कि अखिलेश यादव लगातार PDA समाज की बात करते हैं लेकिन राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन में यह नजर नहीं आता. जिसे हमने फैसला किया है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी के पक्ष में हम मतदान नहीं करेंगे.