पलामू: बालिका गृह यौन शोषण कांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पलामू बालिका गृह में 27 बच्चियां मौजूद थी. जबकि 28 बच्चियों का हाजरी बनाया जाता था. एक बच्ची कहां है, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले में सीडब्ल्यूसी से लिखित जानकारी भी मांगी है. पलामू बालिका गृह में कुछ दिनों पहले यौन शोषण की घटना का खुलासा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संचालक एवं काउंसलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं, पलामू जिला प्रशासन ने जांच के बाद डीसीपीओ, पीओआईसी, काउंसलर को बर्खास्त कर दिया है. सीडब्ल्यूसी को भंग करने की अनुशंसा की गई है. मेदिनीनगर टाउन महिला थाना में आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो समेत गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. पलामू पुलिस की स्पेशल टीम मामले में जांच कर रही है. जांच के दौरान पुलिस ने जो रजिस्टर जब्त किया है, उसमें 28 बच्चियों की हाजरी है. जबकि बालिका गृह में 27 बच्चियां थीं. इस मामले में पुलिस ने पूछताछ किया तो संचालक और सीडब्ल्यूसी की तरफ से बताया गया कि 28वीं बच्ची लातेहार की है और उसे रिस्टोर यानी कि घर भेज दिया गया. हाजरी क्यों बनाई जा रही थी इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया? पुलिस पूरे मामले में अब लातेहार जाएगी और 28वीं बच्ची के घर का सत्यापन करेगी.
बालिका गृह के एक नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म
इस मामले की छानबीन में एक और खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक बालिका गृह में रहने वाली एक लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया. लड़की को एमएमसीएच में भर्ती करवाया गया था. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. लड़की लातेहार की रहने वाली है. पुलिस मामले में लड़की के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि जांच में बालिका गृह में 27 बच्चियां मौजूद थीं, लेकिन रजिस्टर में 28 बच्चियों का हाजिरी बना हुआ था. पूरे मामले में सीडब्ल्यूसी और अन्य से लिखित जानकारी भी मांगी गई है. पुलिस को यह बताया गया है कि लड़की को रिस्टोर किया गया है. पुलिस लड़की के नाम और पत्ते का सत्यापन करेगी और सभी जानकारी इकट्ठा करेगी. बच्चे को जन्म देने वाली लड़की के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
ये भी पढ़ें: पलामू बालिका गृह कांड: डीसीपीओ, डीसीआईओ, काउंसलर हुए बर्खास्त, बीस सूत्री उपाध्यक्ष का गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें: पलामू बालिका गृह कांड: सितंबर में ही खत्म हो गया था संस्था का फिटनेस सर्टिफिकेट! डीसीपीओ से शोकॉज
ये भी पढ़ें: पलामू बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण, गंभीर धाराओं में एफआईआर की तैयारी