पलामूः जिला के बालिका गृह में यौन शोषण के मामले में प्रशासन की कार्रवाई जारी है. इसके अलावा समाज कल्याण विभाग की ओर से मामले की अलग से जांच की जा रही है. इसके साथ ही बालिका गृह के सीसीटीवी समेत कई सामग्रियों को भी जब्त किया गया है.
समाज कल्याण विभाग ने अलग से शुरू की जांच
बालिका गृह में यौन शोषण की घटना सामने आने के बाद समाज कल्याण विभाग ने भी अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. विभाग के उपसचिव सुमित कुमार रविवार को पलामू पहुंचे, यहां उन्होंने पूरे मामले में अधिकारी और कर्मियों से पूछताछ भी की है. इसके साथ ही विभाग के अधिकारी द्वारा बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों से भी पूछताछ की गयी.
इस मामले में अब तक की कार्रवाई में आरोपी सुपरिटेंडेंट और काउंसलर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पलामू पुलिस ने बालिका गृह के सीसीटीवी, डीवीआर और अन्य सामग्री को जब्त किया है. साथ ही बालिका गृह के भवन को सील कर दिया गया और वहीं की बच्चियों को सखी वन स्टॉप सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
पलामू बालिका गृह में नाबालिग के साथ यौन शोषण की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर बालिका गृह के सुपरिटेंडेंट और काउंसलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. जिसके बाद मौके से उन दोनों को गिरफ्तार किया गया था. पलामू बालिका गृह का संचालन निजी संस्थान के द्वारा पिछले तीन वर्षों से किया जा रहा है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पूरे मामले में छानबीन जारी है. आरोपी पीड़िता को घर ले जा कर यौन शोषण किया है. पुलिस ने बालिका गृह के सीसीटीवी एवं डीवीआर को जब्त किया है.
लड़की को सुपरिटेंडेंट ले जाते थे घर, नए कपड़े देने के बहाने किया यौन शोषण
पलामू पुलिस के अनुसंधान में यह बात निकाल कर सामने आई है कि बालिका गृह के सुपरिटेंडेंट लड़की को अपने घर पर लेकर जाते थे. दीपावली एवं छठ के दौरान पीड़िता को आरोपी अपने घर ले गए थे. इसी दौरान नए कपड़े देने के बहाने पीड़िता का यौन शोषण किया गया. पलामू पुलिस पीड़िता का 164 के बयान दर्ज करवाने के साथ ही उसका मेडिकल जांच भी करवा रही है. जिस जगह पर बालिका गृह का संचालन हो रहा था उससे कुछ ही दूरी पर आरोपी सुपरिटेंडेंट का घर है. पलामू बालिका गृह में 28 बच्चियां रह रही हैं.
इसे भी पढे़ं- पलामू बालिका गृह में बच्चियों के साथ यौन शोषण, गंभीर धाराओं में एफआईआर की तैयारी
इसे भी पढ़ें- होटल में प्रताड़ना का खेल! महिला मैनेजर ने पांच अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप - Female Harassment Case