श्रीगंगानगर : जिले के श्रीकरणपुर सेक्टर में 2 दिसंबर को मिले पाकिस्तान के एक ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में तीन चक्कर लगाए थे. ड्रोन की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. बीएसएफ की ओर से अब अज्ञात के खिलाफ भारतीय वायुयान अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है.
तकनीकी खराबी के चलते गिर गया था ड्रोन : करणपुर सीओ संजीव चौहान के अनुसार श्रीकरनपुर सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की 77-वीं बटालियन के एक इंस्पेक्टर रविंदरकुमार की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच थाना प्रभारी सीआई सुरेंद्र कुमार प्रजापति कर रहे हैं. श्रीकरणपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल की शेखसरपाल बॉर्डर पोस्ट से लगते चक 9-एफ के एक खेत में 2 दिसंबर को एक ड्रोन मिला था. एक किसान की ओर से सूचना दिए जाने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार ड्रोन को बीएसएफ की जोधपुर स्थित फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया. फॉरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस ड्रोन ने शेखसरपाल बॉर्डर पोस्ट के आसपास के इलाके में पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में तीन बार उड़ान भरी थी. तीसरी उड़ान के दौरान किसी तकनीकी खराबी या नेटवर्क गड़बड़ी के कारण ड्रोन गिर गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार यह ड्रोन कम क्षमता का है.
इसे भी पढ़ें. Rajasthan: श्रीगंगानगर में भारत-पाक सीमा से बरामद हुआ चीन निर्मित ड्रोन
नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु : जब यह ड्रोन मिला तब बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन से अधिकांश हेरोइन के पैकेट ही गिराए जाते हैं. श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले तीन वर्षों में करोड़ों रुपए मूल्य की पाकिस्तानी हेरोइन पकड़ी गई है. मगर पिछले दिसंबर महीने में श्रीकरनपुर सेक्टर में ही एक खेत में पाकिस्तान ड्रोन से गिरे पैकेट में दो विदेशी पिस्टल भी बरामद हुए. साथ लगते केसरीसिंहपुर थाना इलाके में भी इसी प्रकार दो पिस्टल मिले थे. अब पुलिस 2 दिसंबर और उससे कुछ दिन पहले के शेखसरपाल बॉर्डर पोस्ट से लगते मोबाइल फोनों के टावरों का डंप रिकॉर्ड लेकर संदिग्ध मोबाइल नंबरों का पता लगाने का प्रयास करेगी. इसी से ही भारतीय क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों का पता चलने की संभावना है.