दुर्ग: धान खरीदी की शुरुआत इस बार पूरे छत्तीसगढ़ में शानदार तरीके से शुरु की गई है. कई खरीदी केंद्रों पर किसानों का स्वागत सत्कार किया गया. इस बार धान खरीदी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे का इस्तेमाल किया जा रहा है. किसानों की हमेशा से ये मांग रही है कि खरीदी केंद्रों पर वजन मशीन से किया जाए. इस बार सरकार ने वजन तौलने वाले कांटे हर खरीदी केंद्रों पर लगवाए हैं. इससे हिसाब रखना आसान होगा. किसानों को भी कोई दिक्कत नाप तौल को लेकर नहीं होगी.
दुर्ग में इलेक्ट्रॉनिक कांटे से धान खरीदी: कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने धान खरीदी से पहले ही अधिकारियों को खरीदी से संबंधित कड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए थे. इस बार जिले में 87 सहकारी समितियों के 102 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है. दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि सभी उपार्जन केन्द्रों में शुरुआती दिन में 1206 किसानों के टोकन काट गया है. पहले दिन किसानों से 60 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी.
सभी धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू और बारदाने दिए गए हैं. एसडीएम और नोडल अधिकारी इसकी लगातार निगरानी करते रहेंगे. किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल की खरीदी की जायेगी. किसानों के खातों में तुरंत पैसे आ जाए इसके लिए माइक्रो एटीएम सभी केंद्रों में तैयार किए गए हैं. बैंको के एटीएम में लिमिट 20 की जगह अब 40 हजार रुपए की गई है. :ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर
बारदाने की नहीं होगी दिक्कत: कलेक्टर ने बताया कि किसानों को बारदाने की किल्लत महसूस न हो इसलिए 50 प्रतिशत पुराने और 50 प्रतिशत नए बारदाने केंद्रों तक उपलब्ध कराए गए हैं. इस तरह से 15 से 20 दिनों तक कही भी कोई समस्या किसानों को बारदाने को लेकर नहीं होगी. दुर्ग जिला किसी भी राज्य की सीमा के संपर्क में नही आता है. इसलिए अंतराज्यीय सीमा नहीं होने के कारण अवैध धान परिवहन की आशंका नहीं है. फिर भी कई स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया है. निगरानी चलती रहेगी.
पंजीकृत किसानों से होगी खरीदी: खरीफ वर्ष 2024-25 में पंजीकृत 1 लाख 14, 651 किसान से 6 लाख 48 हजार 484 टन धान खरीदी की जाएगी. 14 नवंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक समर्थन मूल्य पर की जाएगी. राज्य सरकार द्वारा मूल्य निर्धारित किया गया है. पतला धान का 2320 और मोटा धान 2300 और सरना धान 2300 रूपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया गया है.