MP Paddy Purchasing Date: मध्य प्रदेश में किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान की फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है. उम्मीद की जा रही है कि मध्य प्रदेश में धान की खरीदी 14 नवंबर 2024 से शुरू होगी और जनवरी तक चलेगी. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है. धान बेचने के लिए पंजीकरण तारीख पहले 4 अक्टूबर थी जिसे बढ़ाकर 14 अक्टूबर तक कर दिया गया था. अब किसानों को इंतजार है कि धान की खरीदी मोहन सरकार जल्द शुरू करे ताकि उनकी फसल का समर्थन मूल्य उन्हें जल्द मिल सके.
इसी माह शुरू होगी धान खरीदी
मध्य प्रदेश के जिन किसानों ने धान की फसल के लिए अपना पंजीयन करवा लिया है उनके लिए अच्छी खबर है. जल्द ही तय एमएसपी पर सरकार खरीदी शुरू करने जा रही है. मोहन सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. खरीदी केन्द्रों पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा जल्द होने वाली है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 14 नवंबर से खरीदी शुरू हो सकती है और यह जनवरी तक चलेगी.
14 अक्टूबर तक थी रजिस्ट्रेशन की तारीख
एमपी में धान, ज्वार, और बाजरा की सरकारी खरीद के लिए पंजीकरण 19 सितंबर, 2024 से शुरू हुआ था औरे पंजीकरण कराने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर थी, जिसे राज्य सरकार ने बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दिया था. तारीख इसलिए बढ़ाई गई थी ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकें. कई जिलों में किसानों ने बहुत कम पंजीकरण कराया था.
धान की एमएसपी 2300 रुपये प्रति क्विंटल
केंद्र सरकार ने धान फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2300 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल तय की है. इस साल सरकार ने पूरे देश में 485 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया है. मध्य प्रदेश में इस साल 46 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जाना है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मोहन यादव का धान पर बंपर बोनस का ऐलान, मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगी बेस्ट सोयाबीन छोड़ें धान पर 3100 रुपए MSP, गेंहू का नया रेट, किसानों का मोहन सरकार को नया प्लान |
किसान के खाते में सीधे पहुंचेगी राशि
धान फसल बिक्री की राशि सीधे किसान के आधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. मध्य प्रदेश में इस साल 46 लाख मीट्रिक टन धान का उपार्जन समर्थन मूल्य पर किया जाना है. इसके लिए मोहन सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश में धान खरीदी के लिए लगभग 1200 धान उपार्जन केंद्र बनाए जाने हैं. इन केंद्रों पर मिलिंग भी की जाएगी. किसानों की सुविधा के लिए गोदाम स्तर पर भी खरीदी शुरू करने की पहल की जा रही है.