जयपुर. राजस्थान में नौतपा के बीच भीषण गर्मी का दौर जारी है. एक तरफ जहां बिजली और पानी की किल्लत से आमजन परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ गोशालाओं के गोवंश के लिए भी पानी का संकट खड़ा हो गया है. कई गोशालाओं में गायों के लिए पानी की समस्या सामने आने के बाद अब सरकार ने गोशालाओं में टैंकर से पानी की सप्लाई के लिए 1.40 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है. इस राशि से पानी की किल्लत वाली गोशालाओं में टैंकर से पानी पहुंचाया जाएगा.
गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पूरे राजस्थान में हीटवेव चल रही है. आज तक के इतिहास में संभवतः यह सबसे गर्म वर्ष हो सकता है. भीषण गर्मी पड़ रही है और मानसून में संतुलन बिगड़ा हुआ है. प्रचंड गर्मी से आमजन के साथ ही मवेशी और पशु-पक्षी भी परेशान हैं. गोवंश के लिए भी परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. इसी के मद्देनजर हमरी सरकार ने फैसला लिया है कि राजस्थान की गोशालाओं में कहीं यदि पानी की कमी है तो वहां पानी के समुचित इंतजाम किए जाएंगे. जहां पर्याप्त मात्रा में पानी है, वहां कोई तकलीफ नहीं. जहां गोशालाओं में पानी की कमी है और जिन गोशालाओं से पानी के लिए डिमांड आ रही है, उनके लिए 1.40 करोड़ रुपए पानी के लिए स्वीकृत किए हैं.
पढ़ें. भरी दोपहरी, चिलचिलाती धूप, दंडवत होकर बिजली-पानी की मांग को लेकर युवक ने किया प्रदर्शन
लावारिस गोवंश और पशु-पक्षियों की सेवा की अपील : गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि यह राशि जिला कलेक्टर के माध्यम से गोशालाओं में टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाने के काम में ली जाएगी. उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि इस भयंकर गर्मी में गोमाता की सेवा करें. चाहे गोशाला में जाकर सेवा हो या गलियों-मोहल्लों में घूमने वाली गायों के लिए चारे-पानी की व्यवस्था करें. पशु-पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर भी हम भीषण गर्मी में उन्हें कुछ हद तक राहत दे सकते हैं.