जोधपुर : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को सांसद सेवा केंद्र में जोधपुर एम्स और डॉ.एस.एन. मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक की, जिसमें चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
शेखावत ने बताया कि डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज की टीम और एम्स की टीम को साथ बैठाकर चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार और सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर गहन विचार-विमर्श हुआ है. जोधपुर एम्स के मार्गदर्शन में एस.एन. मेडिकल कॉलेज में ऑर्गन ट्रांसप्लांट, खासकर किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए एक वार्ता सफलता के साथ पूरी की गई. अब मेडिकल कॉलेज में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया नियमित रूप से चलेगी.
इसे भी पढ़ें- एम्स जोधपुर में पीओईएम से एक्लेसिया बीमारी के 100 मरीजों को मिली राहत, बिना चिरफाड़ किया उपचार - Achalasia Treatment by POEM
एमडीएम में कॉटेज वार्ड बनेगा : शेखावत ने बताया कि सीएसआर फंड के तहत कुछ राशि एकत्रित की गई है. प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. बी.एस. जोधा के साथ बैठक कर वहां 20 कॉटेज वार्ड बनाने की योजना तैयार की गई है. इसके साथ ही जोधपुर एम्स में आने वाले समय में नए विस्तार, नई फैकल्टी के सृजन और जोधपुर को कैंसर ट्रीटमेंट का एक प्रमुख हब बनाने की दिशा में भी एक रूपरेखा तय की गई है.
100 करोड़ से बनेगा कांप्लेक्स : शेखावत ने बताया कि जोधपुर एम्स में 100 करोड़ की लागत से एक आवासीय परिसर बनाने की कार्य योजना की समीक्षा की गई है. जोधपुर एम्स में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को रहने में कठिनाई होती है, जिससे उनकी समस्या का समाधान करने के लिए यह योजना तैयार की गई है. इस आवासीय परिसर के निर्माण के लिए समाजसेवी दमानी ने 100 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने की सहमति दी है.