लखनऊ: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में अब पीजी की बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से इसी माह स्पॉट काउंसलिंग की गई थी, लेकिन उसके बाद भी सीटें खाली रह गईं. इन सीटों पर प्रवेश के लिए अब 24 व 25 सितंबर को काउंसलिंग होगी. संबंधित विभाग में यह काउंसलिंग होगी. जहां डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी फीस जमा कर प्रवेश पा सकेंगे.
विश्वविद्यालय में सीयूईटी के माध्यम से इस बार दाखिले लिए गए थे, लेकिन तीन राउंड की काउंसलिंग और स्पॉट काउंसलिंग के बाद भी सीटें खाली रह गई थीं. इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से सीयूईटी न देने वाले अभ्यर्थियों को भी आवेदन का मौका दिया. विश्वविद्यालय की ओर से आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी कर दी गई है.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी बीबीएयू की वेबसाइट www.bbau.ac.in/ admissionspg.aspx पर अपना नाम देख सकते हैं. कोर्स की काउंसलिंग किस दिन होगी इसका शेड्यूल भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से अमेठी कैंपस की भी काउंसलिंग मुख्य परिसर में ही कराई जा रही है. इसके बाद भी अगर किसी कोर्स में सीटें खाली रह जाती हैं तो अब काउंसलिंग नहीं होगी.