ETV Bharat / state

सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के कुर्क किए गए पेट्रोल पम्प का संचालन शुरू - Farhat Ansari petrol pump started

सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के कुर्क किए गए पेट्रोल पम्प का संचालन (Farhat Ansari petrol pump started) फिर से शुरू कर दिया गया है. तहसीलदार की देख-रेख में ही इस पेट्रोल पम्प का संचालन किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 8:01 PM IST

डीएम आर्यका अखौरी ने दी जानकारी

गाजीपुर: जिले से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके पूरे परिवार की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से इंडियन ऑयल का किसान पेट्रोल पंप कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन ने कुर्क किया था. इसके खिलाफ अंसारी की पत्नी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद उक्त पेट्रोल पंप के संचालन की अनुमति मिली थी. इसमें देर होने पर फरहत अंसारी फिर कोर्ट गई थी. इसका संचालन उच्च न्यायालय के आदेश से पिछले 3 फरवरी को शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े-अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी का कुर्क पेट्रोल पंप खोलने का आदेश

गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने आज सोमवार को पुष्टि करते हुए इस बात को बताया कि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि कुर्की के दौरान पेट्रोल पम्प का संचालन जारी रखा जाए. इसी आदेश के तहत संचालन शुरू किया गया है. कुर्की के समय ही तहसीलदार मुहम्मदाबाद को प्रशासक नियुक्त किया गया था और अब तहसीलदार की देख-रेख में ही इस पेट्रोल पम्प का संचालन किया जा रहा है.

डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत इस पेट्रोल पम्प को कुर्क किया गया था. वहीं, मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों का भी डीएम ने खंडन किया कि राजस्वकर्मी गाड़ियों में पेट्रोल भरेंगे. डीएम ने बताया कि तहसीलदार प्रशासक के रूप में काम करेंगे और उनकी देख-रेख में पेट्रोल कंपनी के कर्मचारियों की मदद से पेट्रोल पम्प को संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-मुख्तार के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी की 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क

डीएम आर्यका अखौरी ने दी जानकारी

गाजीपुर: जिले से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके पूरे परिवार की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. जेल में बंद मुख्तार अंसारी के बड़े भाई बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से इंडियन ऑयल का किसान पेट्रोल पंप कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन ने कुर्क किया था. इसके खिलाफ अंसारी की पत्नी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इसके बाद उक्त पेट्रोल पंप के संचालन की अनुमति मिली थी. इसमें देर होने पर फरहत अंसारी फिर कोर्ट गई थी. इसका संचालन उच्च न्यायालय के आदेश से पिछले 3 फरवरी को शुरू कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े-अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी का कुर्क पेट्रोल पंप खोलने का आदेश

गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने आज सोमवार को पुष्टि करते हुए इस बात को बताया कि उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि कुर्की के दौरान पेट्रोल पम्प का संचालन जारी रखा जाए. इसी आदेश के तहत संचालन शुरू किया गया है. कुर्की के समय ही तहसीलदार मुहम्मदाबाद को प्रशासक नियुक्त किया गया था और अब तहसीलदार की देख-रेख में ही इस पेट्रोल पम्प का संचालन किया जा रहा है.

डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत इस पेट्रोल पम्प को कुर्क किया गया था. वहीं, मीडिया में चल रही इस तरह की खबरों का भी डीएम ने खंडन किया कि राजस्वकर्मी गाड़ियों में पेट्रोल भरेंगे. डीएम ने बताया कि तहसीलदार प्रशासक के रूप में काम करेंगे और उनकी देख-रेख में पेट्रोल कंपनी के कर्मचारियों की मदद से पेट्रोल पम्प को संचालित किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-मुख्तार के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी की 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.