ETV Bharat / state

MBBS सेंट्रल काउंसलिंग के पहले राउंड में बढ़ी सिर्फ 38 सरकारी सीटें, 660 अंक पर सरकारी कॉलेज मिलने की संभावना - NEET UG 2024

NEET UG 2024, एमबीबीएस प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की सेंट्रल काउंसलिंग का पहला राउंड शुरू हो गया है. एमसीसी ने इसकी सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी है, जिसके अनुसार इस बार 11564 एमबीबीएस सीटों पर पहले राउंड में कैंडिडेट्स को प्रवेश मिलेगा.

NEET UG 2024
MBBS सेंट्रल काउंसलिंग (Etv Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 17, 2024, 8:53 PM IST

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा (Etv Bharat KOTA)

कोटा : नीट यूजी के परिणाम के आधार पर एमबीबीएस प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की सेंट्रल काउंसलिंग का पहला राउंड शुरू हो गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है और चॉइस फिलिंग भी शुरू हो गई है. एमसीसी ने इसकी सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी है, जिसके अनुसार इस बार 11564 एमबीबीएस सीटों पर पहले राउंड में प्रवेश कैंडिडेट्स को मिलेगा.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार एमबीबीएस के पहले राउंड में ज्यादा सीटें नहीं बढ़ी हैं. बीते साल जितनी सीट थी, उनमें महज 38 सीटों का इजाफा हुआ है. कुछ कॉलेज अभी पहले राउंड में छूट गए हैं, जो दूसरे राउंड में शामिल होंगे.

NEET UG 2024
2024 में पहले राउंड में MBBS की सरकारी सीट (Etv Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024 : सेंट्रल काउंसलिंग का इनफार्मेशन ब्रोशर जारी, पहले राउंड में मिलेगा फ्री एग्जिट! - Counselling For MBBS And BDS

हालांकि, सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए जनरल कोटे के कैंडिडेट्स को नीट यूजी की रैंक 19 से 21 हजार रैंक के बीच एडमिशन मिल सकता है. इस हिसाब से 660 से लेकर 662 के बीच अंक पाने वाले कैंडिडेट्स को इस बार पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट में सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है.

NEET UG 2024
2024 में पहले राउंड में BDS की सरकारी सीट (Etv Bharat GFX)

इसी तरह से ओबीसी की भी यही अलॉटमेंट रहने वाली है, जबकि ईडब्ल्यूएस के 20 से 21 हजार रहेगी. वहीं, 1 लाख से 1.05 लाख के बीच एससी और 1.30 से 1.40 लाख के बीच एसटी की रह सकती है.

इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024: MBBS प्रवेश की सेंट्रल काउंसलिंग कल से, लेकिन सीटों की संख्या को लेकर संशय - MBBS ADMISSION 2024

सरकारी कॉलेजों में बढ़ी एमबीबीएस की केवल 38 सीटें : पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार एमबीबीएस के लिए पहले राउंड में सरकारी कॉलेजों में 11564 सीट हैं. जबकि साल 2023 में 11526 सीटों पर काउंसलिंग हुई थी. अबकी बीडीएस में जहां इस बार 774 सीट हैं तो ये संख्या पिछले साल 732 थी. ऐसे में बीडीएस की भी 42 सीटें बढ़ी हैं.

NEET UG 2024
2023 का सरकारी सीट अलॉलमेंट (Etv Bharat GFX)

पारिजात मिश्रा ने बताया कि डीम्ड यूनिवर्सिटियों में इस बार एमबीबीएस की 9103 जनरल सीट्स हैं. इसी तरह से एनआरआई की 1237 सीट हैं, जबकि बीडीएस में जनरल सीटों की संख्या 2959 और एनआरआई की 64 है.

NEET UG 2024
2024 का सरकारी सीट का संभावित अलॉटमेंट (Etv Bharat GFX)

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा (Etv Bharat KOTA)

कोटा : नीट यूजी के परिणाम के आधार पर एमबीबीएस प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की सेंट्रल काउंसलिंग का पहला राउंड शुरू हो गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है और चॉइस फिलिंग भी शुरू हो गई है. एमसीसी ने इसकी सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी है, जिसके अनुसार इस बार 11564 एमबीबीएस सीटों पर पहले राउंड में प्रवेश कैंडिडेट्स को मिलेगा.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार एमबीबीएस के पहले राउंड में ज्यादा सीटें नहीं बढ़ी हैं. बीते साल जितनी सीट थी, उनमें महज 38 सीटों का इजाफा हुआ है. कुछ कॉलेज अभी पहले राउंड में छूट गए हैं, जो दूसरे राउंड में शामिल होंगे.

NEET UG 2024
2024 में पहले राउंड में MBBS की सरकारी सीट (Etv Bharat GFX)

इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024 : सेंट्रल काउंसलिंग का इनफार्मेशन ब्रोशर जारी, पहले राउंड में मिलेगा फ्री एग्जिट! - Counselling For MBBS And BDS

हालांकि, सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए जनरल कोटे के कैंडिडेट्स को नीट यूजी की रैंक 19 से 21 हजार रैंक के बीच एडमिशन मिल सकता है. इस हिसाब से 660 से लेकर 662 के बीच अंक पाने वाले कैंडिडेट्स को इस बार पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट में सरकारी कॉलेज में प्रवेश मिल सकता है.

NEET UG 2024
2024 में पहले राउंड में BDS की सरकारी सीट (Etv Bharat GFX)

इसी तरह से ओबीसी की भी यही अलॉटमेंट रहने वाली है, जबकि ईडब्ल्यूएस के 20 से 21 हजार रहेगी. वहीं, 1 लाख से 1.05 लाख के बीच एससी और 1.30 से 1.40 लाख के बीच एसटी की रह सकती है.

इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024: MBBS प्रवेश की सेंट्रल काउंसलिंग कल से, लेकिन सीटों की संख्या को लेकर संशय - MBBS ADMISSION 2024

सरकारी कॉलेजों में बढ़ी एमबीबीएस की केवल 38 सीटें : पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस बार एमबीबीएस के लिए पहले राउंड में सरकारी कॉलेजों में 11564 सीट हैं. जबकि साल 2023 में 11526 सीटों पर काउंसलिंग हुई थी. अबकी बीडीएस में जहां इस बार 774 सीट हैं तो ये संख्या पिछले साल 732 थी. ऐसे में बीडीएस की भी 42 सीटें बढ़ी हैं.

NEET UG 2024
2023 का सरकारी सीट अलॉलमेंट (Etv Bharat GFX)

पारिजात मिश्रा ने बताया कि डीम्ड यूनिवर्सिटियों में इस बार एमबीबीएस की 9103 जनरल सीट्स हैं. इसी तरह से एनआरआई की 1237 सीट हैं, जबकि बीडीएस में जनरल सीटों की संख्या 2959 और एनआरआई की 64 है.

NEET UG 2024
2024 का सरकारी सीट का संभावित अलॉटमेंट (Etv Bharat GFX)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.