ETV Bharat / state

नए साल पर महाकाल मंदिर में ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग बंद, जानें क्या है वजह - UJJAIN MAHAKALESHWAR TEMPLE

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में नव वर्ष पर तीन दिन के भीतर लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना. इसको देखते हुए 26 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक के लिए ऑनलाइन भस्म आरती बुकिंग बंद कर दी गई है.

Bhasma Aarti Mahakal Temple
महाकाल मंदिर भस्म आरती (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 7:58 PM IST

उज्जैन: 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा महाकाल के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ आते हैं. लोगों नए साल की शुरुआत अपने-अपने तरीके से करते हैं. वहीं कुछ लोग नए वर्ष की शुरुआत भगवान महाकाल के दरबार से करते हैं. इस वजह से नए साल के अवसर पर महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इस साल भी नव वर्ष पर तीन दिन के भीतर लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है.

श्रद्धालु बन सकेंगे चलित भस्म आरती का हिस्सा

इसको देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन अनुमति स्थगित कर दी है. इस अवधि में श्रद्धालु चलित भस्म आरती का हिस्सा बन सकेंगे या एक दिन पहले ऑफलाइन बुकिंग करवा सकेंगे. इस बार आठ दिनों तक ऑनलाइन बुकिंग बंद रखने का निर्णय लिया गया है. लेकिन ऑफलाइन बुकिंग में यह संख्या केवल 300 समिति रहेगी. इसके साथ ऑफलाइन बुकिंग के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास पिनाकी द्वार के नजदीक काउंटर स्थापित किया गया है. यहां रात 10 बजे से श्रद्धालुओं के लिए बुकिंग फॉर्म उपलब्ध होंगे.

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में नए वर्ष को देखते हुए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम समय में दर्शन मिल सके इसको ध्यान में रखा गया है. इसी के साथ दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और बुजुर्गों के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को पीने के पानी और जूता स्टैंड से लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं.

उज्जैनवासियों के लिए अवंतिका द्वार से रहेगी प्रवेश की व्यवस्था

आम श्रद्धालुओं को चार धाम मंदिर से होते हुए नदी द्वार से होते हुए महाकाल लोक और मानसरोवर प्लाजा से प्रवेश मिलेगा. महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले उज्जैनवासियों के लिए अवंतिका द्वार एक नंबर गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है. महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले मंत्री, एक्टर, क्रिकेटर, वीआईपी और मीडिया के लोगों के लिए नीलकंठ द्वार से प्रवेश की व्यवस्था की गई है. भीड़ मैनेजमेंट के लिए त्रिनेत्र बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर में 500 से अधिक सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे.

उज्जैन: 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा महाकाल के दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ आते हैं. लोगों नए साल की शुरुआत अपने-अपने तरीके से करते हैं. वहीं कुछ लोग नए वर्ष की शुरुआत भगवान महाकाल के दरबार से करते हैं. इस वजह से नए साल के अवसर पर महाकाल मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इस साल भी नव वर्ष पर तीन दिन के भीतर लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है.

श्रद्धालु बन सकेंगे चलित भस्म आरती का हिस्सा

इसको देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन अनुमति स्थगित कर दी है. इस अवधि में श्रद्धालु चलित भस्म आरती का हिस्सा बन सकेंगे या एक दिन पहले ऑफलाइन बुकिंग करवा सकेंगे. इस बार आठ दिनों तक ऑनलाइन बुकिंग बंद रखने का निर्णय लिया गया है. लेकिन ऑफलाइन बुकिंग में यह संख्या केवल 300 समिति रहेगी. इसके साथ ऑफलाइन बुकिंग के लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास पिनाकी द्वार के नजदीक काउंटर स्थापित किया गया है. यहां रात 10 बजे से श्रद्धालुओं के लिए बुकिंग फॉर्म उपलब्ध होंगे.

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में नए वर्ष को देखते हुए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को कम से कम समय में दर्शन मिल सके इसको ध्यान में रखा गया है. इसी के साथ दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और बुजुर्गों के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं को पीने के पानी और जूता स्टैंड से लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं.

उज्जैनवासियों के लिए अवंतिका द्वार से रहेगी प्रवेश की व्यवस्था

आम श्रद्धालुओं को चार धाम मंदिर से होते हुए नदी द्वार से होते हुए महाकाल लोक और मानसरोवर प्लाजा से प्रवेश मिलेगा. महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले उज्जैनवासियों के लिए अवंतिका द्वार एक नंबर गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है. महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले मंत्री, एक्टर, क्रिकेटर, वीआईपी और मीडिया के लोगों के लिए नीलकंठ द्वार से प्रवेश की व्यवस्था की गई है. भीड़ मैनेजमेंट के लिए त्रिनेत्र बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर में 500 से अधिक सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.