आरा: बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आरा में ताबड़तोड़ गोलीबारी में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. वहीं, इस मामले में दो अन्य लोगों को लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया है. पूरी घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव की है.
दो गुटों में चल रहा था विवाद: घटना के बारे में बताया जा रहा कि बकरी गांव में दो गुटों में कई दिनों से वर्चस्व को लेकर विवाद चला आ रहा था. इस बीच गुरुवार को अचानक एक दर्जनों लोग हथियार व लाठी डंडे लेकर दूसरे गुट पर हमला कर दिया, जिसमे एक व्यक्ति की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग चोट लगने से जख्मी हो गए. फिलहाल दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एसएसटी थाने में केस दर्ज कराया था: वहीं, मामले को लेकर जख्मी विकाश रजक ने बताया कि गांव के दूसरे समाज के लोग के साथ कुछ दिन पहले मारपीट हुई थी, जिसको लेकर हम लोगों ने एसएसटी थाने में केस दर्ज कराया था. उस केस को वापस लेने के लिए कई दिनों से ये लोग मारपीट कर रहे थे और दबाव बना रहा था. लेकिन जब हमलोगों ने केस वापस नहीं लिया तो आज गांव के सामुदायिक भवन पर जब हमलोग बैठे थे, तभी 15 की संख्या में आए दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा और हथियार से हमला कर दिया.
फायरिंग में एक की हत्या: वहीं, पहले मारपीट कर विकाश रजक और नीतीश कुमार को जख्मी कर दिया गया. उसके बाद दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए विराटन राम की 6 गोली मार हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद अनान-फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा: वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पूर्वी गुमटी के समीप आरा-पटना मार्ग को शव के साथ जाम कर दिया. बाद में मौके पर नवादा और नगर थाना की पुलिस पहुंच परिजनों को समझा-बुझा कर जाम को छुड़ाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा. हत्या के बाद परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे भोजपुर एसपी से आक्रोशित परिजनों ने कहा कि उदवंतनगर थाना के लापरवाही के कारण घर के व्यक्ति की हत्या हुई है.
"पूर्व के विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हुई है. इसकी सूचना जैसे ही हमे मिली हम तुरंत मौके पर पहुंच गए. वहां हमने जब भाग रहे अपराधियों का पीछा किया गया तो उसमें से एक अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. अपराधी पहले गोली चलाने लगा, जिसमें पुलिस का तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई. मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है. जख्मी पटना का कुख्यात अपराधी आलोक बाबा बताया गया है." - प्रमोद कुमार, एसपी