ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में पैर फिसलने से गहरी खाई में गिरा व्यक्ति, मौत

रुद्रप्रयाग के बेलनी में खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. व्यक्ति जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 8 hours ago

One person dies after falling into a ditch
खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत (Photo-ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: जिले के बेलनी में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, डीडीआरएफ सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या पर मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि नदी किनारे व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार बीती रात बेलनी पुल के नजदीक पहाड़ी से अचानक पैर फिसलने के कारण एक व्यक्ति खाई से होते अलकनंदा नदी किनारे गिर गया. व्यक्ति बेलनी में दुकान संचालित करता था. रात्रि किसी को इस घटना की सूचना नहीं मिल पाई, लेकिन जब व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करते रहे. दुकान के समीप घटनास्थल से उसके चप्पल बरामद हुए. जिससे व्यक्ति के गिरने का शक जाहिर हुआ. इसके बाद नदी किनारे जाकर देखा गया तो व्यक्ति का शव नदी किनारे मिला.

घटना के बाद व्यक्ति के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. साथ ही व्यापारियों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय प्रकाश नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी निवासी ग्राम सतेरा हाल निवासी बेलनी रुद्रप्रयाग की बेलनी में दुकान थी. बीती रात व्यक्ति खाई से नदी किनारे गिर गया, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रुद्रप्रयाग: जिले के बेलनी में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई है. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, डीडीआरएफ सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या पर मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि नदी किनारे व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार बीती रात बेलनी पुल के नजदीक पहाड़ी से अचानक पैर फिसलने के कारण एक व्यक्ति खाई से होते अलकनंदा नदी किनारे गिर गया. व्यक्ति बेलनी में दुकान संचालित करता था. रात्रि किसी को इस घटना की सूचना नहीं मिल पाई, लेकिन जब व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिजन खोजबीन करते रहे. दुकान के समीप घटनास्थल से उसके चप्पल बरामद हुए. जिससे व्यक्ति के गिरने का शक जाहिर हुआ. इसके बाद नदी किनारे जाकर देखा गया तो व्यक्ति का शव नदी किनारे मिला.

घटना के बाद व्यक्ति के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. साथ ही व्यापारियों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय प्रकाश नेगी पुत्र रणजीत सिंह नेगी निवासी ग्राम सतेरा हाल निवासी बेलनी रुद्रप्रयाग की बेलनी में दुकान थी. बीती रात व्यक्ति खाई से नदी किनारे गिर गया, जिससे व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में मिला लापता व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.