पटना: बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. लूटपाट से लेकर छिनतई तक आए दिन इस तरह के वारदात हो रहे है. ताजा मामला पटना के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां नवनीत नगर स्थित विनोद यादव के घर सविता सदन में लूटपाट की गई. बदमाशों ने घर के सदस्य और बच्चों को बंधक बनाकर डेढ लाख नगद और जेवरात लेकर फरार हो गए.
पटना में घर में घुसकर लूटपाट: बताया जाता है कि मंगलवार की शाम आधा दर्जन से अधिक अपराधी घर मे घुसे और लूटपाट करने लगे. घर वालों और बच्चों को हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मेहंदीगंज थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
घरवालों को दूसरे कमरे में बंद किया: पीड़ित सविता देवी ने बताया कि शाम के वक्त करीब छह की संख्या में बदमाश घर में घुसे. सभी के हाथ में हथियार थे. हथियार का भय दिखाकर सभी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद बारी-बारी से सभी रूम की तलाशी ली और गोदरेज के अलमीरा में रखे कीमती ज्वेलरी और नकद रुपए डकैती कर फरार हो गये. यहीं नहीं मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया. जब परिजन विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की.
"मंगलवार की शाम छह की संख्या में अपराधी घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचक की जांच की. बदमाशों ने जाते वक्त सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एक्सपर्ट से डकैती का जांच कर रही है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -अरविंद कुमार, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें
पटना हाईकोर्ट के वकील के घर दिनदहाड़े लूटपाट, दिव्यांग बेटी को बंधक बनाकर लूटे लाखों रुपये