ETV Bharat / state

रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग होने का सुराग नहीं! एसआईटी करेगी जांच, एक गिरफ्तार - Firing on Ramkripal Yadav convoy

ONE ARRESTED IN FIRING CASE पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिला पर कथित रूप से गोली चलने की घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित की जा रही है. अभी तक की जांच में काफिला में गोली चलने के कोई सुराग नहीं मिले हैं. हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौ नामजद अभियुक्तों में से एक अभियुक्त विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

सिटी एसपी भारत सोनी
सिटी एसपी भारत सोनी. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 3:45 PM IST

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर शनिवार की रात जमालपुर गांव जाने के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी. रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग मामले में सिटी एसपी भारत सोनी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि जांच के लिए एसआईटी बनायी जा रही है. 9 लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. गोपालपुर मठिया के विकास कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाशी की जा रही है.

सिटी एसपी भारत सोनी (ETV Bharat)

डॉग सक्वायड की मदद से जांचः भारत सोनी ने बताया है कि रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग होने की अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. घटनास्थल के आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ चल रही है. किसी भी ने फायरिंग होने की घटना नहीं बताई है. फायरिंग होने का अभी तक कोई भी आधार नहीं मिल पाया है. सिटी एसपी के अनुसार डॉग सक्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है.

क्या है मामलाः मामला तिनेरी गांव से जुड़ा हुआ है. जहां वोटिंग के दौरान राजद विधायक रेखा देवी के आने के बाद हो हंगामा हो गया था. हंगामे के बाद बीजेपी के कुछ समर्थकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें कुणाल शर्मा नामक व्यक्ति जख्मी हो गए थे. उसी से मुलाकात करने रामकृपाल यादव तिनेरी गांव गए हुए थे. उसके बाद जमालपुर जा रहे थे, उसी समय गोपालपुर मठिया के गांव के सामने फायरिंग की घटना हुई थी.

फायरिंग मामले की जांच करती पुलिस.
फायरिंग मामले की जांच करती पुलिस. (Etv Bharat)

पुलिस ने की छापेमारीः इस घटना में कुल नौ अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, आदित्य यादव, सागर यादव आदि शामिल हैं. रामकृपाल यादव के समर्थकों के साथ मारपीट और फायरिंग मामले में पुलिस गोपालपुर मठिया और जमालपुर गांव में छापामारी की. गोपालपुर मठिया के विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः 'जीतने के बाद कितने हमले होंगे, इसका डर सता रहा है मुझे', रामकृपाल यादव का RJD पर निशाना - Ramkripal Yadav

इसे भी पढ़ेंः रामकृपाल यादव के काफिला पर हमला मामले में RJD समर्थक सहित 9 लोगों पर FIR, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया - Attack On Ramkripal Yadav Convoy

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर शनिवार की रात जमालपुर गांव जाने के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी. रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग मामले में सिटी एसपी भारत सोनी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि जांच के लिए एसआईटी बनायी जा रही है. 9 लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. गोपालपुर मठिया के विकास कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाशी की जा रही है.

सिटी एसपी भारत सोनी (ETV Bharat)

डॉग सक्वायड की मदद से जांचः भारत सोनी ने बताया है कि रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग होने की अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. घटनास्थल के आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ चल रही है. किसी भी ने फायरिंग होने की घटना नहीं बताई है. फायरिंग होने का अभी तक कोई भी आधार नहीं मिल पाया है. सिटी एसपी के अनुसार डॉग सक्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है.

क्या है मामलाः मामला तिनेरी गांव से जुड़ा हुआ है. जहां वोटिंग के दौरान राजद विधायक रेखा देवी के आने के बाद हो हंगामा हो गया था. हंगामे के बाद बीजेपी के कुछ समर्थकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें कुणाल शर्मा नामक व्यक्ति जख्मी हो गए थे. उसी से मुलाकात करने रामकृपाल यादव तिनेरी गांव गए हुए थे. उसके बाद जमालपुर जा रहे थे, उसी समय गोपालपुर मठिया के गांव के सामने फायरिंग की घटना हुई थी.

फायरिंग मामले की जांच करती पुलिस.
फायरिंग मामले की जांच करती पुलिस. (Etv Bharat)

पुलिस ने की छापेमारीः इस घटना में कुल नौ अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, आदित्य यादव, सागर यादव आदि शामिल हैं. रामकृपाल यादव के समर्थकों के साथ मारपीट और फायरिंग मामले में पुलिस गोपालपुर मठिया और जमालपुर गांव में छापामारी की. गोपालपुर मठिया के विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः 'जीतने के बाद कितने हमले होंगे, इसका डर सता रहा है मुझे', रामकृपाल यादव का RJD पर निशाना - Ramkripal Yadav

इसे भी पढ़ेंः रामकृपाल यादव के काफिला पर हमला मामले में RJD समर्थक सहित 9 लोगों पर FIR, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया - Attack On Ramkripal Yadav Convoy

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.