पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के काफिले पर शनिवार की रात जमालपुर गांव जाने के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी. रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग मामले में सिटी एसपी भारत सोनी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि जांच के लिए एसआईटी बनायी जा रही है. 9 लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. गोपालपुर मठिया के विकास कुमार नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाशी की जा रही है.
डॉग सक्वायड की मदद से जांचः भारत सोनी ने बताया है कि रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग होने की अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. घटनास्थल के आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ चल रही है. किसी भी ने फायरिंग होने की घटना नहीं बताई है. फायरिंग होने का अभी तक कोई भी आधार नहीं मिल पाया है. सिटी एसपी के अनुसार डॉग सक्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है.
क्या है मामलाः मामला तिनेरी गांव से जुड़ा हुआ है. जहां वोटिंग के दौरान राजद विधायक रेखा देवी के आने के बाद हो हंगामा हो गया था. हंगामे के बाद बीजेपी के कुछ समर्थकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें कुणाल शर्मा नामक व्यक्ति जख्मी हो गए थे. उसी से मुलाकात करने रामकृपाल यादव तिनेरी गांव गए हुए थे. उसके बाद जमालपुर जा रहे थे, उसी समय गोपालपुर मठिया के गांव के सामने फायरिंग की घटना हुई थी.
पुलिस ने की छापेमारीः इस घटना में कुल नौ अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है उनमें अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, आदित्य यादव, सागर यादव आदि शामिल हैं. रामकृपाल यादव के समर्थकों के साथ मारपीट और फायरिंग मामले में पुलिस गोपालपुर मठिया और जमालपुर गांव में छापामारी की. गोपालपुर मठिया के विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ेंः 'जीतने के बाद कितने हमले होंगे, इसका डर सता रहा है मुझे', रामकृपाल यादव का RJD पर निशाना - Ramkripal Yadav