अलवर. 11 जुलाई को भाजपा नेता यासीन खान पर जानलेवा हमला कर हत्या करने के मामले में नारायणपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेता यासीन के पड़ोसी गांव के एक बदमाश को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता लगा कि आरोपी यासीन की हत्या के लिए कई दिनों से योजना बना रहे थे.
अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि इस घटना की तुरंत बाद ही नारायणपुर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की. पुलिस टीम ने घटना के संबंध में घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और आसपास से घटना के आरोपियों की पहचान के लिए साइबर सेल की मदद ली. आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया. यासीन की हत्या की घटना के बाद पुलिस ने उनके घर की चौकसी बढ़ा दी थी.
पढे़ं. अलवर में भाजपा कार्यकर्ता पर हथियारों से जानलेवा हमला, जयपुर में इलाज के दौरान हुई मौत
जीपीएस लगाकर गाड़ी का पीछा किया : आनंद शर्मा ने बताया कि मौके से जुटाए गए साक्ष्य के आधार पर गठित टीम ने आरोपी अकबरुद्दीन उर्फ अकरम को गिरफ्तार किया. आरोपी मृतक यासीन के पड़ोसी गांव का है. आरोपी से गहन पूछताछ जारी है. अभी तक की पूछताछ में पता लगा कि भाजपा नेता यासीन खान की गाड़ी में बदमाशों ने जीपीएस लगाकर गाड़ी का पीछा किया था. मौका पाकर इस घटना को अंजाम दिया गया.
यह है पूरा मामला : पुरानी आपसी रंजिश के चलते बदमाश कई दिनों से यासीन की हत्या की योजना बना रहे थे. मौका मिलते ही उन्होंने अपनी इस योजना को अमल में लाया. 11 जुलाई शाम 7 बजे भाजपा नेता यासीन खान दो अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर से लौट रहे थे. इसी दौरान नारायणपुर के विजयपुर के समीप दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने यासीन की गाड़ी को रुकवा कर उन्हें बाहर खींचकर ताबड़तोड़ लाठी, कुल्हाड़ी, सरिया से हमला करना शुरू कर दिया, जिससे वो गंभीर घायल हो गए. इस घटना के बाद यासीन को तुरंत जयपुर के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां 12 जुलाई को उनकी मौत हो गई.