ETV Bharat / state

गढ़वाल के कैंसर मरीजों को राहत! श्रीनगर बेस अस्पताल में स्पेशलिस्ट लगाएंगे महीने में 2 दिन ओपीडी - Base Hospital Srinagar - BASE HOSPITAL SRINAGAR

Base Hospital Srinagar Pauri Garhwal ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने बेस चिकित्सालय श्रीनगर के सभी विभाग के डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ के लिए सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप आयोजित की. जिसमें कैंसर के बचाव, निदान और उपचार को लेकर जानकारी दी गई.

Base Hospital Srinagar
बेस चिकित्सालय में कैंसर मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 9:55 PM IST

श्रीनगरः राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कैंसर मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) खोली जाएगी. जिसमें कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी हर माह के पहले सोमवार और तीसरे सोमवार को ओपीडी लगाएंगे. अस्पताल में पहली ओपीडी सात अक्टूबर से शुरू होगी. जबकि अन्य दिनों बेस चिकित्सालय के एनेस्थीसिया विभाग द्वारा पैलिएटिव केयर ओपीडी चलाई जाएगी.

बेस चिकित्सालय पहुंचे ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने बताया कि पहाड़ में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कैंसर की पहचान नहीं कर पाते हैं. इससे डायग्नोसिस में काफी देरी हो जाती है. डायग्नोसिस सही समय पर ना होने से इलाज में भी देरी हो जाती है. बेस चिकित्सालय में ऐसे मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी की शुरुआत की जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज उक्त ओपीडी में आएं और उनकी समस्या को हम सुन और देख सकें. डॉक्टर तिवारी ने कैंसर के मरीजों की सेवा करने का मौका देने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत का आभार प्रकट किया.

बेस चिकित्सालय में कैंसर मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी (VIDEO-ETV Bharat)

एनेस्थीसिया विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहित ने पैलिएटिव केयर ओपीडी खोलने के फायदे, मरीजों को दी जानी वाली सुविधाएं और किस तरह से कैंसर के मरीजों के साथ एक बेहतर संवाद स्थापित कर सकते हैं, इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी. कार्यशाला में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि पैलिएटिव केयर ओपीडी खुलना कैंसर के मरीजों के लिए फायदेमंद होगा.

फ्री रहेंगी सेवाएं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ के मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी नि:शुल्क रूप से सेवाएं देंगे. कहा कि वर्तमान समय में डॉ. तिवारी सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वह एम्स ऋषिकेश, गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली, टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय में कैंसर स्पेशलिस्ट की सेवाएं भी शुरू होने से मरीजों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः नवजात की नहीं चल रही थी सांस, हार्ट भी नहीं कर रहा था काम, तभी 'धरती के भगवान' ने किया चमत्कार!

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर बेस अस्पताल की डायलिसिस यूनिट दो हफ्ते से ठप, मरीज लगा रहे ऋषिकेश देहरादून की दौड़

श्रीनगरः राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में कैंसर मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) खोली जाएगी. जिसमें कैंसर स्पेशलिस्ट ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी हर माह के पहले सोमवार और तीसरे सोमवार को ओपीडी लगाएंगे. अस्पताल में पहली ओपीडी सात अक्टूबर से शुरू होगी. जबकि अन्य दिनों बेस चिकित्सालय के एनेस्थीसिया विभाग द्वारा पैलिएटिव केयर ओपीडी चलाई जाएगी.

बेस चिकित्सालय पहुंचे ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी ने बताया कि पहाड़ में बहुत से ऐसे लोग हैं जो कैंसर की पहचान नहीं कर पाते हैं. इससे डायग्नोसिस में काफी देरी हो जाती है. डायग्नोसिस सही समय पर ना होने से इलाज में भी देरी हो जाती है. बेस चिकित्सालय में ऐसे मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी की शुरुआत की जा रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीज उक्त ओपीडी में आएं और उनकी समस्या को हम सुन और देख सकें. डॉक्टर तिवारी ने कैंसर के मरीजों की सेवा करने का मौका देने के लिए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत का आभार प्रकट किया.

बेस चिकित्सालय में कैंसर मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी एंड पैलिएटिव केयर ओपीडी (VIDEO-ETV Bharat)

एनेस्थीसिया विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहित ने पैलिएटिव केयर ओपीडी खोलने के फायदे, मरीजों को दी जानी वाली सुविधाएं और किस तरह से कैंसर के मरीजों के साथ एक बेहतर संवाद स्थापित कर सकते हैं, इस संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी. कार्यशाला में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि पैलिएटिव केयर ओपीडी खुलना कैंसर के मरीजों के लिए फायदेमंद होगा.

फ्री रहेंगी सेवाएं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ के मरीजों के लिए ऑन्कोलॉजी सर्जन डॉ. अजीत तिवारी नि:शुल्क रूप से सेवाएं देंगे. कहा कि वर्तमान समय में डॉ. तिवारी सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, देहरादून में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं. इससे पहले वह एम्स ऋषिकेश, गंगा राम अस्पताल नई दिल्ली, टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय में कैंसर स्पेशलिस्ट की सेवाएं भी शुरू होने से मरीजों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः नवजात की नहीं चल रही थी सांस, हार्ट भी नहीं कर रहा था काम, तभी 'धरती के भगवान' ने किया चमत्कार!

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर बेस अस्पताल की डायलिसिस यूनिट दो हफ्ते से ठप, मरीज लगा रहे ऋषिकेश देहरादून की दौड़

Last Updated : Sep 23, 2024, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.