ETV Bharat / state

सावन की अंतिम सोमवारीः बासुकीनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, आज से स्पर्श पूजा शुरू - sawan 2024 - SAWAN 2024

Devotees gathered at Basukinath. सावन माह की अंतिम सोमवारी पर बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में जल अर्पण के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद है. प्रशासनिक व्यवस्था से कांवरिया भी काफी खुश हैं. आज से मंदिर में भोलेनाथ की स्पर्श पूजा शुरू हो गई.

SAWAN 2024
बासुकीनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 19, 2024, 2:09 PM IST

दुमकाः पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवारी के अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में भोलेनाथ के जलाभिषेक को लेकर शिवभक्तों का हूजूम उमड़ पड़ा है. बासुकीनाथ नगरी पूरी तरह से केशरियामय नजर आ रही है और बोलबम के नारे से मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया है. अंतिम सोमवारी को लेकर देर रात से ही श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. वर्षों बाद सावन के महीने में पांच सोमवार का दुर्लभ संयोग पड़ा और शिव भक्तों ने इस पावन अवसर का जमकर लाभ उठाया.

बासुकीनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (ईटीवी भारत)

बासुकीनाथ धाम में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को कतार बद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराकर जलाभिषेक कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेला क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सोमवारी की अनुमानित भीड़ को देखते हुए देर रात से ही मंदिर प्रवेश एवं निकास द्वार पर तैनात दंडाधिकारीयों एवं पुलिस बल को चौकस कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है जबकि थके हारे एवं कतार में लगे बिना श्रद्धालु 300 रुपये का टोकन कटा कर शीघ्रदर्शनम सुविधा के तहत सीधे मंदिर में प्रवेश कर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं.

वहीं भागलपुर के बरारी घाट से हंसडीहा के रास्ते बिना रुके गंगाजल लेकर आने वाले डाक बम भी भारी संख्या में बासुकीनाथ पहुंच रहे हैं. डाक बम कांवरियों को जलार्पण के लिए सीधे मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है. बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना के लिए दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु काफी संतुष्ट नजर आए. श्रद्धालुओं ने बताया कि बासुकीनाथ धाम में प्रशासन की अच्छी व्यवस्था है और बिना किसी परेशानी के सुगमता पूर्वक भोलेनाथ को जलार्पण कर रहे हैं. वहीं नेपाल से आए श्रद्धालु ने बताया कि हम लोग वर्षों से सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए बाबा धाम उसके बाद फिर बासुकीनाथ आते हैं. इस बार की व्यवस्था काफी अच्छी है और हम लोग सुगमता पूर्वक जलार्पण कर काफी खुश हैं.

दुमकाः पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवारी के अवसर पर फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम में भोलेनाथ के जलाभिषेक को लेकर शिवभक्तों का हूजूम उमड़ पड़ा है. बासुकीनाथ नगरी पूरी तरह से केशरियामय नजर आ रही है और बोलबम के नारे से मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया है. अंतिम सोमवारी को लेकर देर रात से ही श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे हैं. वर्षों बाद सावन के महीने में पांच सोमवार का दुर्लभ संयोग पड़ा और शिव भक्तों ने इस पावन अवसर का जमकर लाभ उठाया.

बासुकीनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (ईटीवी भारत)

बासुकीनाथ धाम में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को कतार बद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराकर जलाभिषेक कराया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर संपूर्ण मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेला क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सोमवारी की अनुमानित भीड़ को देखते हुए देर रात से ही मंदिर प्रवेश एवं निकास द्वार पर तैनात दंडाधिकारीयों एवं पुलिस बल को चौकस कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है जबकि थके हारे एवं कतार में लगे बिना श्रद्धालु 300 रुपये का टोकन कटा कर शीघ्रदर्शनम सुविधा के तहत सीधे मंदिर में प्रवेश कर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं.

वहीं भागलपुर के बरारी घाट से हंसडीहा के रास्ते बिना रुके गंगाजल लेकर आने वाले डाक बम भी भारी संख्या में बासुकीनाथ पहुंच रहे हैं. डाक बम कांवरियों को जलार्पण के लिए सीधे मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है. बासुकीनाथ धाम में पूजा अर्चना के लिए दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु काफी संतुष्ट नजर आए. श्रद्धालुओं ने बताया कि बासुकीनाथ धाम में प्रशासन की अच्छी व्यवस्था है और बिना किसी परेशानी के सुगमता पूर्वक भोलेनाथ को जलार्पण कर रहे हैं. वहीं नेपाल से आए श्रद्धालु ने बताया कि हम लोग वर्षों से सुल्तानगंज से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए बाबा धाम उसके बाद फिर बासुकीनाथ आते हैं. इस बार की व्यवस्था काफी अच्छी है और हम लोग सुगमता पूर्वक जलार्पण कर काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ेंः

सावन की आखिरी सोमवारीः बैद्यनाथ धाम में कांवरियों की लंबी कतार, सोमवार और रक्षाबंधन का अद्भुत संयोग - Sawan 2024

पांचवी सोमवारी पर रक्षाबंधन, त्योहार की वजह से बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ हुई कम - Raksha bandhan 2024

सावन की चौथी सोमवारी: खूंटी के आम्ररेश्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु - Fourth Monday of Sawan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.