नई दिल्ली: दिल्ली में क्रिसमस के मौके पर लोगों में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा है. देश-दुनिया में क्रिसमस का जश्न जोरों पर है, बड़ी संख्या में लोग सुबह ही तैयार होकर चर्च पहुंचे और सार्वजनिक प्रार्थना सभा में भाग लिया.और इस मौके पर देश दुनिया के लिए शांति और सौहार्द की दुआ मांगी. चर्च और बाज़ार जगमगाती रोशनी, जगमगाते सितारों और खूबसूरती से सजाए गए. क्रिसमस क्रिब्स से जगमगा रहे हैं. हर जगह उत्सव का महौल दिख रहा है , क्योंकि सभी समुदाय खुशी के इस अवसर को मनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं.
जगमगाती रोशनी, जगमगाते सितारों से सजे चर्च : चर्चों को शानदार सजावट से सजाया गया है, जिनकी रौनक देखने लायक है. ऐसा लग रहा है कि जैसे एक जादुई माहौल बना हुआ हो. जो प्रार्थना और चिंतन के लिए बड़ी संख्या में लोग गिरजाघर पहुंचे.
दिल्ली में सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च को जगमगाती रोशनी और सितारों से खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे इस अवसर पर उत्सव का माहौल बना. क्रिसमस क्रिब ने चर्च के आकर्षण को और बढ़ा दिया, जिससे यहां आने वाले लोग काफी आकर्षित हुए, और यहां कि सजावट को देखकर आश्चर्यचकित हो गए.
क्रिसमस और नए साल को देखते हुए सुरक्षा चाक चौबंद : पुलिस विभाग ने भी क्रिसमस और नए साल को देखते हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाजारों और अन्य अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है. वरिष्ठ अधिकारी सुबह शाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. साथ ही लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है और संदिग्ध कुछ भी दिखने पर पुलिस को सूचना देने की बात की गई है .
ये भी पढ़ें :