भीलवाड़ा : भजनलाल शर्मा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक विभिन्न आयोजन होंगे. इस आयोजन की शुरुआत भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार करेगी.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि इस मौके पर पूरे जिले में 12 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. पहले दिन 12 दिसंबर को युवा सम्मेलन व रोजगार उत्सव होगा. इस कार्यक्रम की शुरूआत जिला पुस्तिका के विमोचन से होगी. जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार इसका विमोचन करेगी. वहीं 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन रहेगा, जिसमें किसानों से जुड़ी एक्टिविटी का आयोजन होगा. किसान सम्मेलन को ग्राम पंचायत स्तर तक टेलीकास्ट किया जाएगा. इसी प्रकार 14 दिसंबर महिलाओं के लिए समर्पित रहेगा. इसमें महिलाओं से संबंधित योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को अंत्योदय सेवा शिविर लगेगा और 17 दिसंबर को जयपुर में बड़ा कार्यक्रम होगा. इसमें सभी जिलों से लाभार्थी जाएंगे. भीलवाड़ा जिले से भी लाभार्थी जयपुर पहुंचेंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना से आमजन को लाभ दिलाने के लिए प्रशासन प्रयासरत है. प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके और कोई भी व्यक्ति सरकार की योजना के लाभ से छूटे नहीं.