जयपुर. देशभर में आजादी के पर्व का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. गुलाबी नगरी के आराध्य श्री गोविंददेवजी के दरबार में भी आज स्वाधीनता दिवस के मौके पर आजादी के पर्व का उत्साह दिखाई दिया. ठाकुरजी को तिरंगा पोशाक धारण करवाई गई और प्रसाद में श्रद्धालुओं को झंडे का वितरण किया गया.
रिमझिम फुहारों के बीच आज सुबह से ही श्री गोविंददेवजी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही मंदिर में दर्शन के लिए कतारें लगने लगी. तेज बारिश में भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ और श्रद्धालु बारिश के बीच भी अपने आराध्य के दर्शन के लिए पहुंचे. स्वाधीनता दिवस के मौके पर ठाकुरजी को खास तौर पर तैयार की गई तिरंगा पोशाक धारण करवाई गई. ठाकुरजी की झांकी में भी तिरंगे झंडे का इस्तेमाल किया गया. मंदिर में सुबह दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को खास तौर पर प्रसाद के साथ तिरंगे झंडे का वितरण किया गया.
श्रद्धालुओं ने किया संकीर्तन : श्रीगोविंददेवजी मंदिर परिसर में आज गुरुवार को दिनभर भक्तों ने संकीर्तन किया. ढोलक थाप और मंजीरों की धुन पर दिनभर भक्तों ने ठाकुरजी के भजन गाए. इस दौरान कई श्रद्धालु भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे. आरती के बाद भी भक्तों ने भजनों की प्रस्तुति दी. शहर के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.