ETV Bharat / state

ओपी राजभर बोले- उत्तर प्रदेश उपचुनाव में नहीं चाहिए एक भी सीट, अखिलेश-राहुल को लेकर कही ये बात - Omprakash Rajbhar

सुलतानपुर का प्रभारी मंत्री बनने के बाद ओम प्रकाश राजभर पहली जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने स्वच्छता अभियान शुरू किया. इस दौरान अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.

सुलतानपुर में मीडिया से बातचीत करते ओपी राजभर.
सुलतानपुर में मीडिया से बातचीत करते ओपी राजभर. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 4:29 PM IST

सुलतानपुर: पुलिस के ऊपर कोई भी फायरिंग करेगा तो पुलिस माला और फूल नहीं बरसाएगी. उसका आधार कार्ड नहीं मांगेगी कि किस जाति के हो.पुलिस अपने बचाव के लिए गोली चलाएगी. यह बातें मंगलवार को सुभासपा अध्यक्ष और मंत्री ओपी राजभर ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर मीडिया के सवाल में कही.

मंत्री ओमप्रकाश राजभर. (Video Credit; ETV Bharat)

ओपी राजभर ने कहा कि मंगेश यादव की चर्चा तो हो रही है, लेकिन गोली लगने से शैलेश राजभर जो जिन्दगी मौत से जूझ रहा है, उस पर चर्चा अखिलेश यादव और राहुल गांधी नहीं कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि सात सालों में 67 अपराधियों का एनकाउंटर हुआ, जो मुस्लिम कम्युनिटी से आते हैं. वहीं, 20 ब्राह्मण, 18 राजपूत और 17 जाट और गुर्जर समाज के थे. इस तरह यादव पर चर्चा करना जातिवाद को बढ़ावा देना है. ओपी राजभर ने कहा कि गाजीपुर में दिनदहाड़े संदीप यादव दर्जनों साथियों के साथ रायफल, रिवाल्वर लेकर खड़ा हुआ और फायरिंग हुई, इस पर बयान नहीं आ रहा है.


उपचुनाव में नहीं चाहिए में सीट: ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उन्हें सीट नहीं चाहिए. शोभा यात्रा के दौरान हो रही पत्थरबाजी पर मंत्री ने कहा कि ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं, सरकार प्रदेश में अमन चैन भाईचारा कायम करने के लिए कटिबद्ध है. मंत्री ने कहा कि सात साल के ऊपर हो गया एक भी दंगे नहीं हुए, कहीं कर्फ्यू नहीं लगा. सपा-बसपा कांग्रेस की सरकारों में तो ऐसे मौको पर दंगे हो जाते और थे कर्फ्यू लग जाता था. भाजपा सरकार ने इस पर अंकुश लगाया है. ओपी राजभर प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जिला आगमन पर पहुंचे हैं. वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते यहां डाक बंगले में पहुंचे. जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लिया. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा समेत भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया. एसपी सोमेन बर्मा आदि ने भी उनसे भेंट की.

इसे भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले- योगी सरकार निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अपना कर नौकरियां दे रही है

सुलतानपुर: पुलिस के ऊपर कोई भी फायरिंग करेगा तो पुलिस माला और फूल नहीं बरसाएगी. उसका आधार कार्ड नहीं मांगेगी कि किस जाति के हो.पुलिस अपने बचाव के लिए गोली चलाएगी. यह बातें मंगलवार को सुभासपा अध्यक्ष और मंत्री ओपी राजभर ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव एनकाउंटर पर मीडिया के सवाल में कही.

मंत्री ओमप्रकाश राजभर. (Video Credit; ETV Bharat)

ओपी राजभर ने कहा कि मंगेश यादव की चर्चा तो हो रही है, लेकिन गोली लगने से शैलेश राजभर जो जिन्दगी मौत से जूझ रहा है, उस पर चर्चा अखिलेश यादव और राहुल गांधी नहीं कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि सात सालों में 67 अपराधियों का एनकाउंटर हुआ, जो मुस्लिम कम्युनिटी से आते हैं. वहीं, 20 ब्राह्मण, 18 राजपूत और 17 जाट और गुर्जर समाज के थे. इस तरह यादव पर चर्चा करना जातिवाद को बढ़ावा देना है. ओपी राजभर ने कहा कि गाजीपुर में दिनदहाड़े संदीप यादव दर्जनों साथियों के साथ रायफल, रिवाल्वर लेकर खड़ा हुआ और फायरिंग हुई, इस पर बयान नहीं आ रहा है.


उपचुनाव में नहीं चाहिए में सीट: ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उन्हें सीट नहीं चाहिए. शोभा यात्रा के दौरान हो रही पत्थरबाजी पर मंत्री ने कहा कि ऐसी घटना की हम निंदा करते हैं, सरकार प्रदेश में अमन चैन भाईचारा कायम करने के लिए कटिबद्ध है. मंत्री ने कहा कि सात साल के ऊपर हो गया एक भी दंगे नहीं हुए, कहीं कर्फ्यू नहीं लगा. सपा-बसपा कांग्रेस की सरकारों में तो ऐसे मौको पर दंगे हो जाते और थे कर्फ्यू लग जाता था. भाजपा सरकार ने इस पर अंकुश लगाया है. ओपी राजभर प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जिला आगमन पर पहुंचे हैं. वे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के रास्ते यहां डाक बंगले में पहुंचे. जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ऑनर लिया. भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा समेत भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया. एसपी सोमेन बर्मा आदि ने भी उनसे भेंट की.

इसे भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले- योगी सरकार निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अपना कर नौकरियां दे रही है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.