ETV Bharat / state

सिवान में गला रेत कर बुजर्ग की निर्मम हत्या, खाना खाने के बाद घर के बाहर बथान पर बैठा था शख्स - murder in siwan - MURDER IN SIWAN

Old Man Murder In Siwan: सिवान में 85 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. बुजुर्ग खाना खाकर घर के बाहर निकले थे, तभी अपराधियों ने पकड़कर उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

सीवान में गला रेत कर बुजर्ग की हत्या
सीवान में गला रेत कर बुजर्ग की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 4, 2024, 11:26 AM IST

सिवान: बिहार के सिवान में 85 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्या हुई है. अपराधी हत्या के बाद शव को 15 मीटर दूर तक खींच कर सड़क पर ले गए. हत्या क्यों की गई है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बुजुर्ग की निर्मम हत्या: घटना के संबंध में बताया गया कि जिले के सरसर गांव निवासी रामनुज सिंह रोज की तरह देर रात घर से खाना खाकर बथान पर पहुंचे. तभी कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा पकड़ कर उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. अपराधी हत्या के बाद उनके शव को करीब 15 मीटर तक सड़क पर घसीट कर ले गए और फिर फरार हो गए.

सड़क पर शव देख मचा हड़कंप: बाइक से गांव आरहे लोगों ने जब सड़क पर शव पड़ा हुआ देखा, तब उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब मृतक की पहचान हुई. फिलहाल घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वहीं कुछ ग्रामीण इसको साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं.

घटनास्थल पर पहुंची हिना शहाब: इधर हत्या की सूचना मिलने के बाद सिवान से लोकसभा की निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब सरसर गांव पहुंची और पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात कर सांत्वना दी. हिना शहाब ने घटना की जानकारी ली और कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया.

मामले पर पुलिस का बयान: फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि 'बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.'

ये भी पढ़ें- जमुई में पुरानी रंजिश के चलते सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सिवान: बिहार के सिवान में 85 वर्षीय वृद्ध की गला रेत कर हत्या हुई है. अपराधी हत्या के बाद शव को 15 मीटर दूर तक खींच कर सड़क पर ले गए. हत्या क्यों की गई है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बुजुर्ग की निर्मम हत्या: घटना के संबंध में बताया गया कि जिले के सरसर गांव निवासी रामनुज सिंह रोज की तरह देर रात घर से खाना खाकर बथान पर पहुंचे. तभी कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा पकड़ कर उनकी गला रेत कर हत्या कर दी. अपराधी हत्या के बाद उनके शव को करीब 15 मीटर तक सड़क पर घसीट कर ले गए और फिर फरार हो गए.

सड़क पर शव देख मचा हड़कंप: बाइक से गांव आरहे लोगों ने जब सड़क पर शव पड़ा हुआ देखा, तब उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, तब मृतक की पहचान हुई. फिलहाल घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वहीं कुछ ग्रामीण इसको साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं.

घटनास्थल पर पहुंची हिना शहाब: इधर हत्या की सूचना मिलने के बाद सिवान से लोकसभा की निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब सरसर गांव पहुंची और पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात कर सांत्वना दी. हिना शहाब ने घटना की जानकारी ली और कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया.

मामले पर पुलिस का बयान: फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया कि 'बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.'

ये भी पढ़ें- जमुई में पुरानी रंजिश के चलते सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.