पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई. वृद्ध पिछले चार दिनों से पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती थे. जहां शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रूपसपुर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर स्थित रूपसपुर थाना क्षेत्र के सर्विस लेन में बीते 18 मार्च को कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें एक वृद्ध मेही लाल राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनका इलाज पटना के पीएमसीएच अस्पताल में कराया जा रहा था. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कार पार्किंग को लेकर हुई थी मारपीट: बता दें कि पटना के दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र के थाने के सर्विस लेन में बीते 18 मार्च को कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसमे एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जख्मी उमेश कुमार और मेही लाल राय को आनन फानन में दानापुर अनुमंडलिय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था.
इलाज के दौरान हुई मौत: वहां से बेहतर इलाज के लिए जख्मी मेही लाल राय को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन मेही लाल राय की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले को छानबीन में जुट गई है.
"मारपीट में घायल एक व्यक्ति की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही हमारी टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है." - पी.के भारद्वाज, दानापुर थाना
इसे भी पढ़े- पटना के अटल पथ के पार्किंग में लगी भीषण आग, धू-धूकर जलने लगी थाने की जब्त गाड़ी