ETV Bharat / state

भैंस चराकर घर लौट रहा था बुजुर्ग, रास्ते में करंट की चपेट में आने से हुई मौत - Electric Shock - ELECTRIC SHOCK

Electric Shock In Kaimur: कैमूर में करंट लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. मामला जिले के सोनहन थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा कि वृद्ध व्यक्ति भैंस चराकर खेत से घर की ओर आ रहे थे. तभी रास्ते में बिजली की तार की चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौत हो गई.

electric shock in Kaimur
कैमबर में करंट की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 3, 2024, 2:36 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव में भैंस चराकर घर लौट रहे वृद्ध व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

सोनहन थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के सीझुआ गांव निवासी स्वर्गीय दूधनाथ पासवान का 63 वर्षीय पुत्र रामाकांत पासवान के रूप में हुई है. वहीं, भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भतीजा अक्षय पासवान ने बताया कि मेरे बड़े पापा मंगलवार शाम 7 बजे भैंस चराकर खेत की तरफ से घर आ रहे थे. जहां गांव के ही सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से एक नंगा तार नीचे गिरा हुआ था. अंधेरा होने की वजह से पिता उस तार की चपेट में आ गए और अचेत होकर वही गिर गए.

शव को सदर अस्पताल भेजा: घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्हें वहां से उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से परीजनो में चीख पुकार मच गई. इधर, घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.

गरीब परिवार से था मृतक: वहीं सूचना पर पहुंचे भभुआ जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने मृतक के परिजनों आर्थिक सहायता देते हुए परिजनों को सांत्वना दिया और कहा कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से थे. इन्ही के कमाई से घर परिवार का भरण पोषण होता था. उनकी मौत हो जाने से परिजन काफी दुखी होकर टूट गए हैं. इसलिए मैं जिला प्रशासन और सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को जीवनर्पण के लिए सरकारी मुआवजा दिया जाए.

"मृतक बहुत ही गरीब परिवार से था. उसके कमाई से घर परिवार का भरण पोषण होता था. ऐसे में मैं जिला प्रशासन और सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को जीवनर्पण के लिए सरकारी मुआवजा दिया जाए." - विकास सिंह, भभुआ जिला पार्षद

इसे भी पढ़े- करंट बन गया काल, नालंदा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत - TWO PEOPLE DIED

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव में भैंस चराकर घर लौट रहे वृद्ध व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

सोनहन थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के सीझुआ गांव निवासी स्वर्गीय दूधनाथ पासवान का 63 वर्षीय पुत्र रामाकांत पासवान के रूप में हुई है. वहीं, भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भतीजा अक्षय पासवान ने बताया कि मेरे बड़े पापा मंगलवार शाम 7 बजे भैंस चराकर खेत की तरफ से घर आ रहे थे. जहां गांव के ही सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से एक नंगा तार नीचे गिरा हुआ था. अंधेरा होने की वजह से पिता उस तार की चपेट में आ गए और अचेत होकर वही गिर गए.

शव को सदर अस्पताल भेजा: घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्हें वहां से उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से परीजनो में चीख पुकार मच गई. इधर, घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.

गरीब परिवार से था मृतक: वहीं सूचना पर पहुंचे भभुआ जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने मृतक के परिजनों आर्थिक सहायता देते हुए परिजनों को सांत्वना दिया और कहा कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से थे. इन्ही के कमाई से घर परिवार का भरण पोषण होता था. उनकी मौत हो जाने से परिजन काफी दुखी होकर टूट गए हैं. इसलिए मैं जिला प्रशासन और सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को जीवनर्पण के लिए सरकारी मुआवजा दिया जाए.

"मृतक बहुत ही गरीब परिवार से था. उसके कमाई से घर परिवार का भरण पोषण होता था. ऐसे में मैं जिला प्रशासन और सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को जीवनर्पण के लिए सरकारी मुआवजा दिया जाए." - विकास सिंह, भभुआ जिला पार्षद

इसे भी पढ़े- करंट बन गया काल, नालंदा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत - TWO PEOPLE DIED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.