जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में वृद्ध का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. घटना जिले के गया-पटना रेल खंड के मइ हॉल्ट के पास की है. मृतक की पहचान मुन्ना यादव उम्र 65 वर्ष के रूप में हुई है जो शाहबाजपुर गांव का निवासी था. परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
घर से बुलाकर ले गए थे कुछ लोगः परिजनों के मुताबिक रविवार की रात गांव के ही कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर शव ले जाकर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया. देर रात तक मुन्ना यादव घर नहीं लौटा तो खोजबीन की गई. सोमवार को चला पता चला कि रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद उसकी पहचान मुन्ना यादव के रूप में की गई.
होली के समय से चल रहा था विवादः परिजनों ने बताया कि कि होली के समय से ही गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर इसकी हत्या की गई है. इस घटना की सूचना भेलावर ओपी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. एसडीपीओ संजीव कुमार घटना की छानबीन करने की बात कही है.
"एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ है. उसके परिजन द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद स्पष्ट रूप से घटना के बारे में खुलासा हो सकेगा. परिजनों ने जिसपर आरोप लगाया है वह घर छोड़कर फरार हैं. गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है." -संजीव कुमार, एसडीपीओ
यह भी पढ़ेंः जहानाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, कट्टा और गन बनाने के औजार के साथ संचालक गिरफ्तार - Mini gun factory busted