ETV Bharat / state

अधिकारियों ने विधानसभा के 382 सवालों का नहीं दिया जवाब, सभापति ने लगाई फटकार - Rajasthan Legislative Assembly - RAJASTHAN LEGISLATIVE ASSEMBLY

15वीं विधानसभा के 382 सवालों के जवाब नहीं आने पर आश्वासन संबंधि समिति के सभापति जितेंद्र गोठवाल ने अधिकारियों को फटकार लगाई है.

OFFICIALS DID NOT ANSWER,  DID NOT ANSWER 382 QUESTIONS
अधिकारियों ने विधानसभा के 382 सवालों का नहीं दिया जवाब. (Etv Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 10:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा की सरकारी आश्वासन संबंधि समिति की बैठक शुक्रवार को विधानसभा में हुई. समिति के सभापति और भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने सदन में सवालों के जवाब नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई.

गोठवाल ने अधिकारियों को सभी विभागों के लंबित सवालों के जवाब के लिए 3 माह की मोहलत देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ भजनलाल सरकार सख्त है. ऐसे में 3 माह के दौरान लंबित सवालों के जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः विधानसभा अधिकारियों के अभिविन्यास कार्यक्रम में स्पीकर देवनानी बोले- समय अनुसार हो रहे परिवर्तनों से रहें अपडेट - Speaker Devnani Advice

382 सवालों के नहीं आए जवाबः भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं समिति के सभापति जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में आश्वासन समिति की बैठक में 15वीं विधानसभा के सवालों के जवाबों पर चर्चा की गई. इस दौरान 382 सवाल ऐसे पाए गए, जिसमें संबंधित विभाग या अधिकारियों की ओर से जवाब ही नहीं दिया गया. विधानसभा सदस्यों की ओर से जनता से जुडे़ सवालों को सदन में उठाया जाता है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर से उनके सवालों के जवाब तक नहीं दिया जा रहा. यह स्थिति गंभीर और चिंतनीय है.

गोठवाल ने कहा कि प्रदेश की 6 करोड़ जनता के श्रद्धा के केंद्र विधानसभा में विधायकों के सवालों का जवाब नहीं देना सदन की गरिमा के खिलाफ है. अब राजस्थान में राज बदल गया है, राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता से जुडे़ हर विषय पर गंभीर है. भजनलाल सरकार में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सदन के लंबित सवालों के जवाब नहीं देने पर समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी. समिति की बैठक में सदस्य देवी सिंह शेखावत, गोविंद प्रसाद, अशोक कुमार कोठारी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा की सरकारी आश्वासन संबंधि समिति की बैठक शुक्रवार को विधानसभा में हुई. समिति के सभापति और भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने सदन में सवालों के जवाब नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई.

गोठवाल ने अधिकारियों को सभी विभागों के लंबित सवालों के जवाब के लिए 3 माह की मोहलत देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ भजनलाल सरकार सख्त है. ऐसे में 3 माह के दौरान लंबित सवालों के जवाब नहीं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः विधानसभा अधिकारियों के अभिविन्यास कार्यक्रम में स्पीकर देवनानी बोले- समय अनुसार हो रहे परिवर्तनों से रहें अपडेट - Speaker Devnani Advice

382 सवालों के नहीं आए जवाबः भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं समिति के सभापति जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में आश्वासन समिति की बैठक में 15वीं विधानसभा के सवालों के जवाबों पर चर्चा की गई. इस दौरान 382 सवाल ऐसे पाए गए, जिसमें संबंधित विभाग या अधिकारियों की ओर से जवाब ही नहीं दिया गया. विधानसभा सदस्यों की ओर से जनता से जुडे़ सवालों को सदन में उठाया जाता है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों की ओर से उनके सवालों के जवाब तक नहीं दिया जा रहा. यह स्थिति गंभीर और चिंतनीय है.

गोठवाल ने कहा कि प्रदेश की 6 करोड़ जनता के श्रद्धा के केंद्र विधानसभा में विधायकों के सवालों का जवाब नहीं देना सदन की गरिमा के खिलाफ है. अब राजस्थान में राज बदल गया है, राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता से जुडे़ हर विषय पर गंभीर है. भजनलाल सरकार में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सदन के लंबित सवालों के जवाब नहीं देने पर समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी. समिति की बैठक में सदस्य देवी सिंह शेखावत, गोविंद प्रसाद, अशोक कुमार कोठारी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.