ETV Bharat / state

पुनपुन में कुपोषण के खिलाफ पोषण अभियान, गर्भवती को खान-पान और पोषक तत्व की दी जानकारी - Nutrition campaign in Punpun - NUTRITION CAMPAIGN IN PUNPUN

Nutrition campaign in Punpun कुपोषण के अभियान पोषण अभियान के तहत पुनपुन आईसीडीएस कार्यालय में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया इसके तहत गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की गई और उन्हें सम्मानित किया गया. पढ़ें, विस्तार से.

पुनपुन में पोषण अभियान.
पुनपुन में पोषण अभियान.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 7:24 PM IST

पुनपुन में पोषण अभियान.

पटना: राजधानी पटना जिला के पुनपुन में कुपोषण के खिलाफ पोषण अभियान चलाया गया. पुनपुन आईसीडीएस कार्यालय में सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने पहले पोषण के तहत मोटे अनाज की प्रदर्शनी लगाई. इसके बाद केंद्र पर आयी हुई गर्भवती महिलाओं को उनके खान-पान पोषक तत्व की जानकारी दी गई. कुपोषण समाप्त करने से संबंधित बातें बताकर उन्हें जागरूक किया गया.

"पोषण पखवाड़ा के तहत आज हमें कई तरह के फलों के बारे में बताये गए हैं. विटामिन प्रोटीन की दवाएं दी गई है और बहुत सारी जानकारियां दी गई है कि, पेट में पल रहे बच्चों को कैसे स्वस्थ रखें ताकि बच्चा हेल्दी जन्म ले."- कोमल कुमारी, स्थानीय

पोषण संकल्प अभियानः उसके बाद पोषण संकल्प अभियान चलाकर लोगों को संकल्प दिलाया गया कि अपने पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा को कुपोषित नहीं होने देंगे. समय-समय पर हर घर जाकर उनके अभिभावकों को जागरूक करेंगे कि बच्चों को खान-पान का ख्याल कैसे रखा जा सकता है. उनके खान-पान में कौन-कौन से भोजन के प्रकार को देना है इसकी भी जानकारी दी जाएगी.

पोषण की जानकारी दीः इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को पोषण के अलावा स्वस्थ बच्चा के जन्म देने से पहले विभिन्न तरह के रोगों के रोकथाम उनके खान-पान तनाव मुक्त है रहन-सहन आदि बातों के बारे में उन्हें बताया गया. सीडीपीओ छाया कुमारी ने बताया कि कुपोषण के खिलाफ पोषण अभियान के पांच सूत्र हैं जो सभी गर्भवती महिलाओं को बताया जाता है ताकि अपने जन्म लेने वाले बच्चों को अब सही देखभाल करें और उसे स्वस्थ रखें.

"फूलपुर में कुपोषण के खिलाफ पोषण अभियान के तहत मोटे अनाज से संबंधित भोजन पदार्थ की प्रदर्शनी लगाई गई और सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को यह संकल्प दिलाया गया कि घर-घर जाकर जागरूकता फैलाना है कि कुपोषण दूर भगाना है."- छाया कुमारी, सीडीपीओ पुनपुन

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में कुपोषण के खिलाफ चलाया गया अभियान, सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को दिलाया गया संकल्प - Awareness Program In Masaurhi

इसे भी पढ़ेंः Patna News: मसौढी में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन, कुपोषण से बचाव का दिलाया संकल्प

पुनपुन में पोषण अभियान.

पटना: राजधानी पटना जिला के पुनपुन में कुपोषण के खिलाफ पोषण अभियान चलाया गया. पुनपुन आईसीडीएस कार्यालय में सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने पहले पोषण के तहत मोटे अनाज की प्रदर्शनी लगाई. इसके बाद केंद्र पर आयी हुई गर्भवती महिलाओं को उनके खान-पान पोषक तत्व की जानकारी दी गई. कुपोषण समाप्त करने से संबंधित बातें बताकर उन्हें जागरूक किया गया.

"पोषण पखवाड़ा के तहत आज हमें कई तरह के फलों के बारे में बताये गए हैं. विटामिन प्रोटीन की दवाएं दी गई है और बहुत सारी जानकारियां दी गई है कि, पेट में पल रहे बच्चों को कैसे स्वस्थ रखें ताकि बच्चा हेल्दी जन्म ले."- कोमल कुमारी, स्थानीय

पोषण संकल्प अभियानः उसके बाद पोषण संकल्प अभियान चलाकर लोगों को संकल्प दिलाया गया कि अपने पोषक क्षेत्र में एक भी बच्चा को कुपोषित नहीं होने देंगे. समय-समय पर हर घर जाकर उनके अभिभावकों को जागरूक करेंगे कि बच्चों को खान-पान का ख्याल कैसे रखा जा सकता है. उनके खान-पान में कौन-कौन से भोजन के प्रकार को देना है इसकी भी जानकारी दी जाएगी.

पोषण की जानकारी दीः इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को पोषण के अलावा स्वस्थ बच्चा के जन्म देने से पहले विभिन्न तरह के रोगों के रोकथाम उनके खान-पान तनाव मुक्त है रहन-सहन आदि बातों के बारे में उन्हें बताया गया. सीडीपीओ छाया कुमारी ने बताया कि कुपोषण के खिलाफ पोषण अभियान के पांच सूत्र हैं जो सभी गर्भवती महिलाओं को बताया जाता है ताकि अपने जन्म लेने वाले बच्चों को अब सही देखभाल करें और उसे स्वस्थ रखें.

"फूलपुर में कुपोषण के खिलाफ पोषण अभियान के तहत मोटे अनाज से संबंधित भोजन पदार्थ की प्रदर्शनी लगाई गई और सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को यह संकल्प दिलाया गया कि घर-घर जाकर जागरूकता फैलाना है कि कुपोषण दूर भगाना है."- छाया कुमारी, सीडीपीओ पुनपुन

इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी में कुपोषण के खिलाफ चलाया गया अभियान, सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को दिलाया गया संकल्प - Awareness Program In Masaurhi

इसे भी पढ़ेंः Patna News: मसौढी में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन, कुपोषण से बचाव का दिलाया संकल्प

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.