ETV Bharat / state

सिराज में इस बार 3000 से अधिक मतदाता पहली बार करेंगे वोट, बीजेपी को बंपर बढ़त की उम्मीद - SERAJ ASSEMBLY CONSTITUENCY VOTERS - SERAJ ASSEMBLY CONSTITUENCY VOTERS

Seraj Assembly constituency voters list: सिराज में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से अधिक है. कुल वोटर्स में से 41 हजार 643 महिलाएं और 44 हजार 344 पुरुष मतदाता शामिल हैं. यहां कुल 85 हजार 987 हजार वोटर मतदान करेंगे. इस बार 3 हजार 434 नए वोटर पहली बार अपना सांसद चुनने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Seraj
हिमाचल में 1 जून को अंतिम चरण में मतदान (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 9:07 PM IST

मंडी/सिराज: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 18वीं लोकसभा (lok sabha election 2024) के लिए होने जा रहे चुनावों में हिमाचल प्रदेश के 56 लाख से अधिक मतदाता वोट करेंगे. इनमें 28 लाख से अधिक पुरुष और 27 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.

पुरुष वोटरों की संख्या अधिक: हिमाचल प्रदेश के सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly constituency) की बात की जाए तो यहां कुल 85 हजार 987 हजार वोटर मतदान करेंगे. इस बार 3 हजार 434 नए वोटर पहली बार अपना सांसद चुनने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सिराज में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से अधिक है. कुल वोटर्स में से 41 हजार 643 महिलाएं और 44 हजार 344 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

मतदान के लिए बनाए गए 147 पोलिंग बूथ: मतदान के लिए कुल 147 बूथ बनाए गए हैं. मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सिराज विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो अतिरिक्त पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. बनयाड़ और घन्यार महिला पोलिंग बूथ (women polling booth) चुनाव आयोग (ECI) के निर्देशों के अनुसार बनाए गए हैं. इन बूथों पर पोलिंग के दौरान महिला स्टाफ मौजूद रहेगा, जबकि बूथ नम्बर 71 जंजैहली और बूथ नंबर 44 आहूण को आदर्श बूथ बनाया गया है. मलाड यहां सबसे बड़ा पोलिंग बूथ है. इस बूथ पर पर 1 हजार 178 मतदाता हैं. 133 मतदाताओं के साथ द्रूणू बूथ सबसे छोटा मतदान केंद्र है.

पांच अतिसंवेदनशील बूथ: सिराज विधानसभा में बह, बरकवाली , धनशयाल, कांडा बजाही, द्रूणूं पांच अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है. इसके साथ ही 676 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी आयु 85 साल से अधिक है, जबकि तीन वोटर शतायु हैं. 476 वोटर्स को घर-घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. वहीं, सिराज विधानसभा क्षेत्र से कुल 1 हजार 726 विकलांग मतदाता हैं.

बीजेपी को सिराज से उम्मीद- गौरतलब है कि सिराज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र हैं. जयराम ठाकुर यहां से छठी बार विधायक हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में 38 हजार से अधिक वोटों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. ऐसे में बीजेपी और कंगना रनौत को सराज से अच्छी लीड की उम्मीद है. हालांकि सराज में बीजेपी प्रत्याशी कंगना के साथ-साथ कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह भी प्रचार कर चुके हैं. देखना होगा कि सराज की जनता किसके पक्ष में अपना समर्थन देती है.

मतदान के लिए लोगों को किया गया जागरूक: निर्वाचन कानूनगो चन्द्रदीप राणा ने बताया कि हमने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम शुरू की थी. मतदाताओं से अपील की जा रही है कि कि वो अपने मत का प्रयोग जरूर करें. इसके साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्या कांग्रेस रोक पाएगी भाजपा का विजय रथ ? 2019 में 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हारी थी सभी सीटें

मंडी/सिराज: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. 18वीं लोकसभा (lok sabha election 2024) के लिए होने जा रहे चुनावों में हिमाचल प्रदेश के 56 लाख से अधिक मतदाता वोट करेंगे. इनमें 28 लाख से अधिक पुरुष और 27 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.

पुरुष वोटरों की संख्या अधिक: हिमाचल प्रदेश के सिराज विधानसभा क्षेत्र (Seraj Assembly constituency) की बात की जाए तो यहां कुल 85 हजार 987 हजार वोटर मतदान करेंगे. इस बार 3 हजार 434 नए वोटर पहली बार अपना सांसद चुनने के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सिराज में पुरुष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से अधिक है. कुल वोटर्स में से 41 हजार 643 महिलाएं और 44 हजार 344 पुरुष मतदाता शामिल हैं.

मतदान के लिए बनाए गए 147 पोलिंग बूथ: मतदान के लिए कुल 147 बूथ बनाए गए हैं. मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सिराज विधानसभा क्षेत्र में इस बार दो अतिरिक्त पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं. बनयाड़ और घन्यार महिला पोलिंग बूथ (women polling booth) चुनाव आयोग (ECI) के निर्देशों के अनुसार बनाए गए हैं. इन बूथों पर पोलिंग के दौरान महिला स्टाफ मौजूद रहेगा, जबकि बूथ नम्बर 71 जंजैहली और बूथ नंबर 44 आहूण को आदर्श बूथ बनाया गया है. मलाड यहां सबसे बड़ा पोलिंग बूथ है. इस बूथ पर पर 1 हजार 178 मतदाता हैं. 133 मतदाताओं के साथ द्रूणू बूथ सबसे छोटा मतदान केंद्र है.

पांच अतिसंवेदनशील बूथ: सिराज विधानसभा में बह, बरकवाली , धनशयाल, कांडा बजाही, द्रूणूं पांच अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है. इसके साथ ही 676 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी आयु 85 साल से अधिक है, जबकि तीन वोटर शतायु हैं. 476 वोटर्स को घर-घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. वहीं, सिराज विधानसभा क्षेत्र से कुल 1 हजार 726 विकलांग मतदाता हैं.

बीजेपी को सिराज से उम्मीद- गौरतलब है कि सिराज पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र हैं. जयराम ठाकुर यहां से छठी बार विधायक हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में 38 हजार से अधिक वोटों के अंतर से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी. ऐसे में बीजेपी और कंगना रनौत को सराज से अच्छी लीड की उम्मीद है. हालांकि सराज में बीजेपी प्रत्याशी कंगना के साथ-साथ कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह भी प्रचार कर चुके हैं. देखना होगा कि सराज की जनता किसके पक्ष में अपना समर्थन देती है.

मतदान के लिए लोगों को किया गया जागरूक: निर्वाचन कानूनगो चन्द्रदीप राणा ने बताया कि हमने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम शुरू की थी. मतदाताओं से अपील की जा रही है कि कि वो अपने मत का प्रयोग जरूर करें. इसके साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में क्या कांग्रेस रोक पाएगी भाजपा का विजय रथ ? 2019 में 3 लाख से अधिक वोटों के अंतर से हारी थी सभी सीटें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.