JEE MAINS ENTRANCE EXAM 2025: मध्य प्रदेश में रहने वाले छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है. देश के नामी इंजीनियरिंग संस्थानों से पढ़ाई कर इंजीनियर बनने का सपना रखने वाले छात्रों के लिए JEE मेंस के रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं और छात्र आने वाली 22 नवंबर तक अपने पंजीयन करा सकते हैं. जेईई (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन) मेंस 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा दो सेशन में आयोजित होने जा रही है. इसके साथ ही NTA ने रिजल्ट की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. पहला सेशन जनवरी में और दूसरा अप्रैल में आयोजित होगा. जिसमें परीक्षार्थी अपने चयन रजिस्ट्रेशन अनुसार परीक्षा में भाग ले सकेंगे.
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें विजिट
JEE मेंस 2025 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवंबर 2024 तक NTA की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और jeemains.nta.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. JEE मेंस 2025 का पहला सेशन जनवरी 2025 में आयोजित होगा. जिसके लिए परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन के समय तय की गई. फीस जमा कर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि सत्र दो में भी हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यार्थी अपने सेशन-1 के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए दूसरे सेशन में भी आवेदन कर पायेंगे, जो अप्रैल 2025 में आयोजित होने जा रहा है. हालांकि सिर्फ सेशन दो में हिस्सा लेने के इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज होने के बाद ही आवेदन कर सकेंगे.
Also Read: इंजीनियर बनने JEE Advance जरुरी नहीं, इन टॉप 10 कॉलेजों से बनें टेक एक्सपर्ट, मिलेगा धांसू पैकेज एमपी बोर्ड ने बच्चों को दी खुशखबरी, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख |
परीक्षा में होंगे इतने प्रश्न
यह परीक्षा अंग्रेजी, हिन्दी, तेलुगू समेत विभिन्न भाषाओं में आयोजित होगी. इस परीक्षा में आने वाले एग्जाम पेपर में कुल 300 अंकों के लिए 75 प्रश्न अभ्यर्थियों को हल करने होंगे. जिनमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री और गणित के 25-25 प्रश्नों को समाहित किया जाएगा. एडमिट कार्ड परीक्षा से से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा. एग्जाम सिटी के बारे में जनवरी के पहले हफ्ते में बताया जाएगा. वहीं 12 फरवरी 2025 को परीक्षा का रिजल्ट NTA की ऑफिशियल वेबसाइड पर जारी किया जाएगा.
नोट- अधिक जानकारी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट को ज़रूर चेक करें.