वाराणसीः नीट का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जगह-जगह जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को एनएसयूआई उत्तर प्रदेश (पूर्वी ) के कार्यकर्ताओं ने सिगरा थाना के साजन चौराहा पर NEET की परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में 10वीं, 12वी और स्नातक की अंक पत्र की कॉपी को जला कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ सड़क किनारे बैठकर लोगों का जूता पॉलिश कर विरोध ज़ाहिर किया.
ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि हमने अपना हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक का रिजल्ट जलाकर विरोध किया है. इसके साथ ही सड़क पर बैठकर जूता पॉलिश कर संदेश दिया है कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ इस तरह से खिलवाड़ न करे. अभी हम लोग गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध ज़ाहिर कर रहे है. अगर हमारी बातों को नही सुना जाएगा तो हम लोग पीएमओ घेरने का कार्य करेंगे.
इसे भी पढ़ें-कौन है रवि अत्री, जिसने मेरठ जेल में बंद रहते नीट का पेपर करा दिया लीक, कभी खुद बनना चाहता था डॉक्टर