जयपुर : एनएसयूआई ने संगठन को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय समन्वयकों की नियुक्ति की है. इसमें राजस्थान से दशरथ नरूका, महेश समोता, राहुल महला, हितेश यादव, शाहरुख खान और संदीप गुर्जर का नाम शामिल है. इस सूची के जरिए संगठन ने राजस्थान के सभी प्रमुख जातियों को साधने की कोशिश की है.
इन राज्यों से इतने नाम : कांग्रेस से जुड़े छात्र संगठन एनएसयूआई ने नेशनल कोऑर्डिनेटर के लिए इंटरव्यू करने के बाद उनकी सूची जारी की है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी के अप्रूवल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने राष्ट्रीय समन्वयकों की नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. फिलहाल संगठन ने बिहार के दो, छत्तीसगढ़ के एक, गोवा का एक, गुजरात के दो, हरियाणा के चार, हिमाचल प्रदेश का एक, झारखंड के दो, जेएनयू के चार, कर्नाटक के चार, मणिपुर का एक नाम नेशनल कोऑर्डिनेटर की सूची में शामिल किया है. इसी तरह ओडिशा का एक, राजस्थान के 6, तेलंगाना का एक, यूपी के चार, यूपी सेंट्रल के दो, यूपी ईस्ट के पांच, उत्तराखंड के तीन और वेस्ट बंगाल का एक नाम नेशनल कोऑर्डिनेटर की सूची में शामिल किया है.
सभी समुदाय को साधने की कोशिश : राजस्थान की बात करें तो यहां उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक राष्ट्रीय समन्वयक बनाए गए हैं. इन 6 समन्वयकों में राजस्थान के प्रमुख जाट, राजपूत, यादव, गुर्जर और अल्पसंख्यक समुदाय को साधने की कोशिश की गई है. अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो युवाओं को संगठन और कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे. साथ ही प्रत्येक जिले में संगठन के प्रचार-प्रसार का जिम्मा भी संभालेंगे और संगठन के लिए विभिन्न जिलों में टीम बनाने का काम करेंगे. इन्हें जिला स्तर, पंचायत स्तर, वार्ड स्तर, कॉलेज और विश्वविद्यालय में संगठन की टीम बनाकर उसे मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. साथ ही ये जिला स्तर पर राष्ट्रीय पदाधिकारी के साथ कोऑर्डिनेशन का काम करेंगे और सीधे संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी को ही रिपोर्ट करेंगे.
फिलहाल देश में चार राज्य महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है. ऐसे में इन राष्ट्रीय समन्वयकों की ड्यूटी इन राज्यों में लगाई जा सकती है, लेकिन आगे इन तमाम कोऑर्डिनेटर्स को अपने राज्यों में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी.