ETV Bharat / state

अब घर बैठे मिलेगा अयोध्या की हनुमानगढ़ी का प्रसाद, बस करना होगा ये काम, पढ़िए डिटेल - अयोध्या हनुमानगढ़ी प्रसाद

अयोध्या में हनुमानगढ़ी का प्रसाद (Hanumangarhi Prasad Postal Department) अब लोगों को घर बैठे ही मिल सकेगा. इसके लिए डाक विभाग ने खास सेवा की शुरुआत की है. पूरे देश के लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

े्ि
पिे्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 6:53 AM IST

वाराणसी : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. श्रीराम मंदिर जाने से पहले हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन करने की परंपरा है. ऐसे में हर किसी की इच्छा होती है कि वह हनुमान मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद पा सके. बढ़ती भीड़ के चलते सभी के लिए यह संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में डाक विभाग ने एक बड़ी पहल शुरू की है. अब आप घर बैठे अयोध्या की हनुमानगढ़ी का प्रसाद मंगा सकते हैं. इसके लिए ₹251 और ₹551 का विकल्प दिया गया है.

भारतीय डाक विभाग लगतार कुछ न कुछ नए प्रयोग करता रहता है. पहले भाइयों के लिए राखी ले जाने का काम चलता रहा, फिर गंगा जल श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का काम शुरु हुआ. इसके साथ ही अलग-अलग विशेष आयोजनों में डाक विभाग लोगों के लिए आगे बढ़कर आया.

ये सभी सेवाएं तो चल ही रहीं हैं, मगर अब एक और सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा में श्रद्धालुओं को घर बैठे ही अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी का प्रसाद मिल जाएगा. इसके लिए अपने नाम, पते और डीटेल के साथ डाकघर के माध्यम से ऑर्डर करना होगा. जैसे ही आपका ऑर्डर विभाग को मिलेगा. विभाग द्वारा आपकी पैकिंग कर प्रसाद भेज दिया जाएगा.

Hanumangarhi Prasad Postal Department
Hanumangarhi Prasad Postal Department



डाक विभाग ने इसके लिए किया है एग्रीमेंट : वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं.

भेजना होगा ई-मनीआर्डर : डाक विभाग और श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम के संकटमोचन सेना ट्रस्ट के बीच हुए एक एग्रीमेंट के तहत देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर का प्रसाद मंगा सकते हैं. इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र ₹ 251 अथवा ₹ 551 का ई-मनीआर्डर 'उप पोस्टमास्टर, अयोध्या धाम- 224123' के नाम भेजना होगा.

प्रसाद के लिए दो मूल्य के पैकेज निर्धारित : उन्होंने बताया कि ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा. कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, ₹251 के 'संकटमोचक प्रसाद' में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब शामिल होगी. वहीं ₹551 के 'महावीर प्रसाद' में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब, तुलसी माला और हनुमान यंत्र शामिल होंगे.

डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, श्रद्धालुओं को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का डीटेल SMS के माध्यम से मिलेगा. ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें : सपा के 'सात' से बीजेपी ने 8वीं सीट भी जीती: राज्यसभा चुनाव में उलटफेर; अखिलेश न तीसरा प्रत्याशी जिता पाए न कुनबा बचा पाए

वाराणसी : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. श्रीराम मंदिर जाने से पहले हनुमानगढ़ी स्थित हनुमान मंदिर के दर्शन करने की परंपरा है. ऐसे में हर किसी की इच्छा होती है कि वह हनुमान मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद पा सके. बढ़ती भीड़ के चलते सभी के लिए यह संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में डाक विभाग ने एक बड़ी पहल शुरू की है. अब आप घर बैठे अयोध्या की हनुमानगढ़ी का प्रसाद मंगा सकते हैं. इसके लिए ₹251 और ₹551 का विकल्प दिया गया है.

भारतीय डाक विभाग लगतार कुछ न कुछ नए प्रयोग करता रहता है. पहले भाइयों के लिए राखी ले जाने का काम चलता रहा, फिर गंगा जल श्रद्धालुओं तक पहुंचाने का काम शुरु हुआ. इसके साथ ही अलग-अलग विशेष आयोजनों में डाक विभाग लोगों के लिए आगे बढ़कर आया.

ये सभी सेवाएं तो चल ही रहीं हैं, मगर अब एक और सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा में श्रद्धालुओं को घर बैठे ही अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी का प्रसाद मिल जाएगा. इसके लिए अपने नाम, पते और डीटेल के साथ डाकघर के माध्यम से ऑर्डर करना होगा. जैसे ही आपका ऑर्डर विभाग को मिलेगा. विभाग द्वारा आपकी पैकिंग कर प्रसाद भेज दिया जाएगा.

Hanumangarhi Prasad Postal Department
Hanumangarhi Prasad Postal Department



डाक विभाग ने इसके लिए किया है एग्रीमेंट : वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की स्पीड पोस्ट सेवा के माध्यम से लोग देश के किसी भी कोने में घर बैठे श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं.

भेजना होगा ई-मनीआर्डर : डाक विभाग और श्री हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम के संकटमोचन सेना ट्रस्ट के बीच हुए एक एग्रीमेंट के तहत देश के किसी भी कोने में रह रहे श्रद्धालु स्पीड पोस्ट से श्री हनुमान गढ़ी मंदिर का प्रसाद मंगा सकते हैं. इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र ₹ 251 अथवा ₹ 551 का ई-मनीआर्डर 'उप पोस्टमास्टर, अयोध्या धाम- 224123' के नाम भेजना होगा.

प्रसाद के लिए दो मूल्य के पैकेज निर्धारित : उन्होंने बताया कि ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा. कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, ₹251 के 'संकटमोचक प्रसाद' में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब शामिल होगी. वहीं ₹551 के 'महावीर प्रसाद' में लड्डू, हनुमान जी की तस्वीर, महावीरी चन्दन, अयोध्या दर्शन की किताब, तुलसी माला और हनुमान यंत्र शामिल होंगे.

डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, श्रद्धालुओं को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का डीटेल SMS के माध्यम से मिलेगा. ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें : सपा के 'सात' से बीजेपी ने 8वीं सीट भी जीती: राज्यसभा चुनाव में उलटफेर; अखिलेश न तीसरा प्रत्याशी जिता पाए न कुनबा बचा पाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.