ETV Bharat / state

आरा में सोना लूट और धनबाद में RPF जवान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, राम भज्जू पर था 50 हजार का इनाम - RAM BHAJJU YADAV

आरा में 14 किलो सोने की लूट और आरपीएफ जवान की हत्या का आरोपी कुख्यात राम भज्जू यादव गिरफ्तार. इसपर 50 हजार का था इनाम.

RAM BHAJJU YADAV ARRESTED IN GAYA
कुख्यात राम भज्जू यादव गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2024, 10:42 AM IST

गया: बिहार के गया में टॉप 10 में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ और जिला पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली. टॉप टेन अपराधी राम भज्जू यादव बाराचट्टी के खेदा गांव निवासी है. इस पर 50 हजार का इनाम था. इसके खिलाफ न सिर्फ संगीन अपराधिक मामले हैं, बल्कि नक्सली से संबंधित केस भी दर्ज है. इस कुख्यात के खिलाफ 15 कांड दर्ज मिले है.

14 किलो सोने की लूट समेत अन्य मामलों में था फरार: पुलिस के अनुसार आरा में 14 किलो सोने की लूट की घटना हुई थी. इस मामले में राम भज्जू यादव का भी हाथ था. इसके खिलाफ 15 कांड दर्ज पाए गए हैं, जिसमें कई कांड बेहद संगीन है. वहीं धनबाद में आरपीएफ के जवान की गोली मारकर हत्या की घटना में भी यह शामिल था. उधर गया के आमस में डकैती समेत अन्य मामले इस पर दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है.

अरसे से चल रहा था फरार: राम भज्जू यादव अरसे से फरार चल रहा था. वहीं इसके खिलाफ 50 हजार का इनाम रखा गया था. टॉप 10 अपराधी की सूची में शामिल होने के बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई चल रही थी. तकनीकी जांच से इसके संबंध में टोह ली जा रही थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि रामभज्जू यादव अपने घर खेदा आया हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने खेदा गांव में छापेमारी की तो राम भज्जू यादव पुलिस को देखकर भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया.

विशेष टीम की छापेमारी में मिली सफलता: इसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट डकैती समेत कई कांड दर्ज है. गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी, कि रामभजू यादव अपने घर को आया हुआ है, जिसके बाद विशेष टीम का गठन हुआ था और विशेष टीम की छापेमारी में यह सफलता मिली. विशेष टीम में एसटीएफ और गया पुलिस की टीम को शामिल किया गया था. इस संबंध में शेरघाटी एसडीपीओ 01 शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रामभज्जु यादव के खिलाफ कई कांड दर्ज हैं और पुलिस को उसकी लंबे अरसे से तलाश थी.

"यह काफी समय से फरार चल रहा था. टॉप टेन अपराधी की लिस्ट में उसे शामिल किया गया था और पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इस क्रम में उसके घर आने की सूचना के बाद हुई छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया गया है."-शैलेंद्र सिंह, एसडीपीओ शेरघाटी 01

पढ़ें-सारण में बैंक लूट की साजिश नाकाम, पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

गया: बिहार के गया में टॉप 10 में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ और जिला पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली. टॉप टेन अपराधी राम भज्जू यादव बाराचट्टी के खेदा गांव निवासी है. इस पर 50 हजार का इनाम था. इसके खिलाफ न सिर्फ संगीन अपराधिक मामले हैं, बल्कि नक्सली से संबंधित केस भी दर्ज है. इस कुख्यात के खिलाफ 15 कांड दर्ज मिले है.

14 किलो सोने की लूट समेत अन्य मामलों में था फरार: पुलिस के अनुसार आरा में 14 किलो सोने की लूट की घटना हुई थी. इस मामले में राम भज्जू यादव का भी हाथ था. इसके खिलाफ 15 कांड दर्ज पाए गए हैं, जिसमें कई कांड बेहद संगीन है. वहीं धनबाद में आरपीएफ के जवान की गोली मारकर हत्या की घटना में भी यह शामिल था. उधर गया के आमस में डकैती समेत अन्य मामले इस पर दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है.

अरसे से चल रहा था फरार: राम भज्जू यादव अरसे से फरार चल रहा था. वहीं इसके खिलाफ 50 हजार का इनाम रखा गया था. टॉप 10 अपराधी की सूची में शामिल होने के बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई चल रही थी. तकनीकी जांच से इसके संबंध में टोह ली जा रही थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि रामभज्जू यादव अपने घर खेदा आया हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने खेदा गांव में छापेमारी की तो राम भज्जू यादव पुलिस को देखकर भागने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया.

विशेष टीम की छापेमारी में मिली सफलता: इसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, लूट डकैती समेत कई कांड दर्ज है. गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी, कि रामभजू यादव अपने घर को आया हुआ है, जिसके बाद विशेष टीम का गठन हुआ था और विशेष टीम की छापेमारी में यह सफलता मिली. विशेष टीम में एसटीएफ और गया पुलिस की टीम को शामिल किया गया था. इस संबंध में शेरघाटी एसडीपीओ 01 शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रामभज्जु यादव के खिलाफ कई कांड दर्ज हैं और पुलिस को उसकी लंबे अरसे से तलाश थी.

"यह काफी समय से फरार चल रहा था. टॉप टेन अपराधी की लिस्ट में उसे शामिल किया गया था और पुलिस कार्रवाई कर रही थी. इस क्रम में उसके घर आने की सूचना के बाद हुई छापेमारी में गिरफ्तार कर लिया गया है."-शैलेंद्र सिंह, एसडीपीओ शेरघाटी 01

पढ़ें-सारण में बैंक लूट की साजिश नाकाम, पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.