वाराणसी: पीएम मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करना यूपी PCC चीफ अजय राय को महंगा पड़ गया है. उनको निर्वाचन कार्यालय ने नोटिस जारी किया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि, उन्होंने वैक्सीन के विरोध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हेट स्पीच दी थी. इस मामले को लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत की गई थी. जिसपर वाराणसी जिला निर्वाचन कार्यालय ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा हैं. वहीं अजय राय ने कई मामलों को लेकर भाजपा की सरकार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. साथ ही बीजेपी पर हमला बोला है.
बता दें कि, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 30 अप्रैल को अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी. जिसमें उन्होंने कोविशील्ड को लेकर आई एक रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कई टिप्पणियां की थीं. इस मामले को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक शशांक त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि उनको बयान को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है.
वहीं अजय राय ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. अजय राय को नोटिस मिला है. इसके साथ ही उन्हें गैंगस्टर मामले में हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. जिसपर उन्होंने बताया कि, मुझे गलत फंसाया गया है. मुझ पर प्रताड़ना की कार्रवाई हो रही है. सरकार वकील और सरकारी तंत्र ने मेरा जमकर विरोध किया. हम न्याय के लिए मामले को सर्वोच्च न्यायालय लेकर जाएंगे.
उन्होंने कहा कि बनारस को एक्पेरिमेंट का केंद्र बना दिया है. अभी बनारस में रोपवे चला रहे हैं. सबकी निजता भंग होगी. यहां पर रोपवे की जरूरत नहीं है. बनारस को मेट्रो की जरूरत है, जो शहर के बाहर से एयरपोर्ट से बीएचयू को जोड़े. पूरे शहर के जाम की समस्या खत्म हो जाएगी. रोपवे बनाकर बनारस में सबकी निजता को भंग करेंगे. कितने झगड़े होंगे, कितने विवाद होंगे और अंत में बनारस में रोपवे बंद होगा.
भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि, अजय राय की तरफ से जो बयान दिया गया था. इसकी लिखित शिकायत पूरे साक्ष्य के साथ चुनाव आयोग से की गई थी. जिसका संज्ञान लेते हुए सहायक रिटर्निग अधिकारी की ओर से अजय राय को नोटिस जारी की गई है. आयोग की तरफ से 27 मई को अजय राय को पेश होकर इस संदर्भ में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है.
ये खबर भी पढ़ें:गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में अजय राय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, ट्रायल पर रोक लगाने की याचिका खारिज