पटना: राजधानी पटना में जाम से निजात दिलाने को लेकर दानापुर स्टेशन रोड के सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 114 लोगों को नोटिस भेजा गया है. पटना-दानापुर के सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन रोड के सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है. इस वजह से अक्सर जाम लगने की शिकायत मिल रही है.
"पिछले दिनों सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन रोड पर सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया. दूसरी ओर सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया जायेगा. सरकारी जमीन पर दोबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."-प्रदीप सिंह, एसडीओ, दानापुर
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायदः एसडीओ ने बताया कि दोबारा अतिक्रमण नहीं हो, इसके लिए धारा 133 के तहत नोटिस भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले 114 लोगों को नोटिस भेजा गया है. एसडीओ ने बताया कि सगुना मोड़ से स्टेशन रोड को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छ और सुंदर बनाना है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान: दानापुर अनुमंडल अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह व नगर परिषद प्रशासन ने 17 फरवरी को एक संयुक्त बैठक की थी. बैठक में अतिक्रमण से परीक्षा देने आने जाने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में देरी होने का मुद्दा उठा था. साथ ही कहा गया था कि इसके कारण आम लोगों को आने जाने में भी काफी परेशानी होती है. जिसके बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया था. प्रशासन 19 फरवरी से अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है.
इसे भी पढ़ेंः दानापुर ब्लॉक में अतिक्रमण कर बनायी गयी सैकड़ों झोपड़ियों को हटायी गयी, कटाव पीड़ित थे ये लोग
इसे भी पढ़ेंः सहरसा में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर, सैकड़ों व्यवसायियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित