ETV Bharat / state

घर का नल न ठीक करने पर सरकारी दफ्तर के नल से स्नान, धोए कपड़े, रोज आने की दी धमकी - bath in front government office - BATH IN FRONT GOVERNMENT OFFICE

अमेठी में नल की फरियाद न सुनने पर सरकारी दफ्तर के सामने ही एक युवक कपड़े उतारकर स्नान करने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

not listening tap complaint started bath in front government office in uttar pradesh
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 1:39 PM IST

अमेठीः यूपी के अमेठी में एक युवक ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए अजब गजब का प्रदर्शन किया. घर का नल ना ठीक होने से आहत युवक ने ब्लाक कार्यालय के सामने लगे नल पर नहाकर विरोध जताया. इसके साथ ही एक बॉल्टी पानी भरकर भी वह घर ले गया. युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.युवक ने कहा कि जब तब तक ब्लॉक परिसर में नहाने आएगा जब तक नल ठीक नहीं हो जाता.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो. (video source: social media)
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक का है. विकास खंड क्षेत्र के पुन्नपुर निवासी सत्यम कुमार संग्रामपुर ब्लॉक पहुंचे. वह साथ में बाल्टी, मग और अपने कपड़ा साथ ले आए थे. बीडीओ कार्यालय के पास लगे नल से पानी भर कर ब्लॉक के सामने ही वह नहाने लगे. इसके साथ ही कपड़े धोए भी.

सत्यम का आरोप है कि हर महीने ब्लॉक में समाधान दिवस लगता है. शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है. पिछले एक वर्ष से लगातार पचास से अधिक बार नल को ठीक कराने की मांग कर चुका हूं. इसके बाद भी बीडीओ और ग्राम सचिव आश्वावासन ही देते आ रहे हैं. अब तो ग्राम सचिव शिकायत करने पर अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करते हैं. नल न ठीक होने से कई घरों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित ने कहा कि अब वह प्रतिदिन घर से बाल्टी लेकर आएगा और ऐसे ही नहायेगा जब तक उसकी समस्या का समाधान नही हो जाता. पूरे मामले में खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारती ने बताया समस्याओं का निराकरण किया जाता है. मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बनारस में बसाई जाएगी नई काशी, मिलेंगे सस्ते फ्लैट-दुकानें; शॉपिंग मॉल, स्कूल-कॉलेज की सुविधा, क्या है पूरा प्रोजेक्ट

ये भी पढ़ेंः सीडीओ पद पर ज्वाइन नहीं करने वाले IAS अनिल सिंह पर योगी का एक्शन, वेटिंग में डाला; 4 और अफसर इधर से उधर

अमेठीः यूपी के अमेठी में एक युवक ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए अजब गजब का प्रदर्शन किया. घर का नल ना ठीक होने से आहत युवक ने ब्लाक कार्यालय के सामने लगे नल पर नहाकर विरोध जताया. इसके साथ ही एक बॉल्टी पानी भरकर भी वह घर ले गया. युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.युवक ने कहा कि जब तब तक ब्लॉक परिसर में नहाने आएगा जब तक नल ठीक नहीं हो जाता.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो. (video source: social media)
दरअसल यह पूरा मामला अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक का है. विकास खंड क्षेत्र के पुन्नपुर निवासी सत्यम कुमार संग्रामपुर ब्लॉक पहुंचे. वह साथ में बाल्टी, मग और अपने कपड़ा साथ ले आए थे. बीडीओ कार्यालय के पास लगे नल से पानी भर कर ब्लॉक के सामने ही वह नहाने लगे. इसके साथ ही कपड़े धोए भी.

सत्यम का आरोप है कि हर महीने ब्लॉक में समाधान दिवस लगता है. शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होता है. पिछले एक वर्ष से लगातार पचास से अधिक बार नल को ठीक कराने की मांग कर चुका हूं. इसके बाद भी बीडीओ और ग्राम सचिव आश्वावासन ही देते आ रहे हैं. अब तो ग्राम सचिव शिकायत करने पर अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करते हैं. नल न ठीक होने से कई घरों के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित ने कहा कि अब वह प्रतिदिन घर से बाल्टी लेकर आएगा और ऐसे ही नहायेगा जब तक उसकी समस्या का समाधान नही हो जाता. पूरे मामले में खंड विकास अधिकारी शिव पूजन भारती ने बताया समस्याओं का निराकरण किया जाता है. मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बनारस में बसाई जाएगी नई काशी, मिलेंगे सस्ते फ्लैट-दुकानें; शॉपिंग मॉल, स्कूल-कॉलेज की सुविधा, क्या है पूरा प्रोजेक्ट

ये भी पढ़ेंः सीडीओ पद पर ज्वाइन नहीं करने वाले IAS अनिल सिंह पर योगी का एक्शन, वेटिंग में डाला; 4 और अफसर इधर से उधर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.