ETV Bharat / state

रेलवे यात्री दें ध्यान; नए साल पर रेलवे का नया नियम, 22 ट्रेनों के समय और पांच का बदला नंबर - RAILWAY NEWS

जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, लोकमान्य तिलक का बदला समय और नंबर.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 4:12 PM IST

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नए साल में नई व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत 1 जनवरी से 22 ट्रेनों का समय बदला गया है, वहीं पांच ट्रेनों के नंबरों में भी परिवर्तन किया गया है. इस बारे में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01 जनवरी से लागू नई समय-सारणी के अंतर्गत पांच ट्रेनों की संख्या में परिवर्तन, 22 गाड़ियों के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन हुआ है.



22 ट्रेनों का बदला समय : जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन पर निर्धारित समय 00.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.40 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 01.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 1.00 बजे छूटेगी. ट्रेन नंबर 15102 (परिवर्तित गाड़ी संख्या 22584) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 02.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 02.00 बजे छूटेगी. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 02.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 02.25 बजे छूटेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र जं. एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 03.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 03.30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.10 बजे छूटेगी. इसके अलावा 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.30 बजे छूटेगी.

15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.30 बजे छूटेगी. परिवर्तित समय 04.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा बस्ती से 06.05 बजे के स्थान पर 06.03 बजे छूटेगी. वहीं ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 07.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 11.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.55 बजे छूटेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 11.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.55 बजे छूटेगी. 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 15.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.40 बजे प्रस्थान करेगी, इसके साथ ही देवरिया सदर से 16.40 बजे के स्थान पर 16.10 बजे, भटनी से 17.00 बजे के स्थान पर 16.35 बजे एवं सीवान से 17.45 बजे के स्थान पर 17.20 बजे छूटेगी. ट्रेन नंबर 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 21.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 21.20 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 23.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.55 बजे प्रस्थान करेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 23.55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 23.50 बजे छूटेगी. इसके अलावा 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 16.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.25 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 17.55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.25 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 17.55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.25 बजे प्रस्थान करेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़-दिल्ली जं. एक्सप्रेस आजमगढ़ स्टेशन से निर्धारित समय 16.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भटनी जं स्टेशन से निर्धारित समय 08.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.40 बजे छूटेगी. ट्रेन नंबर 05442 (परिवर्तित संख्या 55114) थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी थावे स्टेशन से निर्धारित समय 20.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 19.30 बजे प्रस्थान करेगी. 05475 (परिवर्तित संख्या 65129) बनारस-झूंसी मेमू गाड़ी बनारस से निर्धारित समय 10.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 11.05 बजे प्रस्थान करेगी.


लोकमान्य तिलक का बदला समय और नंबर : जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 07 जनवरी, 2025 से परिवर्तित गाड़ी संख्या 22583 से तथा 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 09 जनवरी, 2025 से परिवर्तित गाड़ी संख्या 22584 से चलाई जायेगी.

04 एवं 05 मार्च, 2025 से बदला इनका समय : 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 04 मार्च, 2025 से परिवर्तित गाड़ी संख्या 15034/15033 से चलाई जायेगी. वहीं 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस, 05 मार्च, 2025 से परिवर्तित गाड़ी संख्या 15109/15110 से चलाई जायेगी.

यह भी पढ़ें : कोहरे के कारण पूर्वाेत्तर रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को किया रद्द - LUCKNOW TRAINS CANCELLED FOG

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने नए साल में नई व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत 1 जनवरी से 22 ट्रेनों का समय बदला गया है, वहीं पांच ट्रेनों के नंबरों में भी परिवर्तन किया गया है. इस बारे में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 01 जनवरी से लागू नई समय-सारणी के अंतर्गत पांच ट्रेनों की संख्या में परिवर्तन, 22 गाड़ियों के स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान समय में परिवर्तन हुआ है.



22 ट्रेनों का बदला समय : जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन पर निर्धारित समय 00.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.40 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 01.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 1.00 बजे छूटेगी. ट्रेन नंबर 15102 (परिवर्तित गाड़ी संख्या 22584) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 02.05 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 02.00 बजे छूटेगी. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 02.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 02.25 बजे छूटेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र जं. एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 03.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 03.30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 22412 आनन्द विहार टर्मिनस-नाहरलगुन एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.15 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.10 बजे छूटेगी. इसके अलावा 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.30 बजे छूटेगी.

15558 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 04.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 04.30 बजे छूटेगी. परिवर्तित समय 04.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा बस्ती से 06.05 बजे के स्थान पर 06.03 बजे छूटेगी. वहीं ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर-सम्बलपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 07.20 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 11.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.55 बजे छूटेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 11.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 10.55 बजे छूटेगी. 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 15.30 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 14.40 बजे प्रस्थान करेगी, इसके साथ ही देवरिया सदर से 16.40 बजे के स्थान पर 16.10 बजे, भटनी से 17.00 बजे के स्थान पर 16.35 बजे एवं सीवान से 17.45 बजे के स्थान पर 17.20 बजे छूटेगी. ट्रेन नंबर 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 21.35 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 21.20 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा ट्रेन नंबर 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 23.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 22.55 बजे प्रस्थान करेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गोरखपुर जं. स्टेशन से निर्धारित समय 23.55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 23.50 बजे छूटेगी. इसके अलावा 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 16.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.25 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 17.55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.25 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 14865 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस वाराणसी सिटी स्टेशन से निर्धारित समय 17.55 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.25 बजे प्रस्थान करेगी.

उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़-दिल्ली जं. एक्सप्रेस आजमगढ़ स्टेशन से निर्धारित समय 16.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 16.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसके अलावा 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भटनी जं स्टेशन से निर्धारित समय 08.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.40 बजे छूटेगी. ट्रेन नंबर 05442 (परिवर्तित संख्या 55114) थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी थावे स्टेशन से निर्धारित समय 20.25 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 19.30 बजे प्रस्थान करेगी. 05475 (परिवर्तित संख्या 65129) बनारस-झूंसी मेमू गाड़ी बनारस से निर्धारित समय 10.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 11.05 बजे प्रस्थान करेगी.


लोकमान्य तिलक का बदला समय और नंबर : जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 07 जनवरी, 2025 से परिवर्तित गाड़ी संख्या 22583 से तथा 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 09 जनवरी, 2025 से परिवर्तित गाड़ी संख्या 22584 से चलाई जायेगी.

04 एवं 05 मार्च, 2025 से बदला इनका समय : 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 04 मार्च, 2025 से परिवर्तित गाड़ी संख्या 15034/15033 से चलाई जायेगी. वहीं 22531/22532 छपरा-मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस, 05 मार्च, 2025 से परिवर्तित गाड़ी संख्या 15109/15110 से चलाई जायेगी.

यह भी पढ़ें : कोहरे के कारण पूर्वाेत्तर रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को किया रद्द - LUCKNOW TRAINS CANCELLED FOG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.