ETV Bharat / state

लोहरदगा लोकसभा सीट पर नामांकन की तारीख खत्म, जानिए, यहां से कौन-कौन हैं उम्मीदवार - Lohardaga Lok Sabha seat - LOHARDAGA LOK SABHA SEAT

लोहरदगा लोकसभा सीट से कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिसमें से निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या सात है. इसके अलावा अलग-अलग राजनीतिक दल से भी प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी. जबकि 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

LOHARDAGA LOK SABHA SEAT
LOHARDAGA LOK SABHA SEAT
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 10:50 PM IST

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव को लेकर चौथे फेज में देश के 96 लोकसभा सीटों में चुनाव होना है. इसी के तहत लोहरदगा लोकसभा सीट में भी चुनाव है. लोहरदगा लोकसभा सीट में आगामी 13 मई को चुनाव को लेकर 25 अप्रैल को नामांकन के अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही लोहरदगा लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 17 में पहुंच गई है. जो नाम सामने आए हैं, वह चुनाव को बेहद रोचक बना रहे हैं.


भाजपा-कांग्रेस के अलावी कई निर्दलीय भी चुनावी दौड़ में

लोहरदगा लोकसभा सीट पर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ही आमने-सामने नहीं हैं, बल्कि कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके अलावा अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर भी कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. इसके साथ ही चुनाव की स्थिति बेहद रोचक हो चुकी है. नामांकन पत्र दायर करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी. जबकि 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने की तिथि है.

किन प्रत्याशियों ने किया है नामांकन

  1. महेंद्र उरांव- सीपीआई (एमएल)
  2. मनी मुंडा-भागीदारी पार्टी
  3. स्टेफन किंडो- निर्दलीय
  4. बिहारी भगत- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया
  5. सनिया उरांव- निर्दलीय
  6. पवन तिग्गा- निर्दलीय
  7. मरियानूस तिग्गा- भारत आदिवासी पार्टी
  8. समीर उरांव- भाजपा
  9. रामचंद्र भगत- लोकहित अधिकार पार्टी
  10. चमरा लिंडा- निर्दलीय
  11. गिरजानंद उरांव- बहुजन समाज पार्टी
  12. ललित उरांव- बहुजन मुक्ति पार्टी
  13. अर्जुन टोप्पो- आजाद समाज पार्टी
  14. सुखदेव भगत- इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी
  15. अर्पण देव भगत- निर्दलीय
  16. रंजीत भगत- निर्दलीय
  17. एतवा उरांव- निर्दलीय

इन सभी के नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल तक कर ली जाएगी. इसके बाद 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद पता चल पाएगा की फाइनल मुकाबला कितने लोगों के बीच होगा.

ये भी पढ़ें:

जानिए, सुखदेव भगत ने किसके लिए कहा कि मेरे छोटे भाई हैं, नादान हैं, मैंने सरना मां से उनके लिए आशीर्वाद मांगा है - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे चमरा लिंडा, खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा: लोकसभा चुनाव को लेकर चौथे फेज में देश के 96 लोकसभा सीटों में चुनाव होना है. इसी के तहत लोहरदगा लोकसभा सीट में भी चुनाव है. लोहरदगा लोकसभा सीट में आगामी 13 मई को चुनाव को लेकर 25 अप्रैल को नामांकन के अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही लोहरदगा लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 17 में पहुंच गई है. जो नाम सामने आए हैं, वह चुनाव को बेहद रोचक बना रहे हैं.


भाजपा-कांग्रेस के अलावी कई निर्दलीय भी चुनावी दौड़ में

लोहरदगा लोकसभा सीट पर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ही आमने-सामने नहीं हैं, बल्कि कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके अलावा अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर भी कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. इसके साथ ही चुनाव की स्थिति बेहद रोचक हो चुकी है. नामांकन पत्र दायर करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी. जबकि 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने की तिथि है.

किन प्रत्याशियों ने किया है नामांकन

  1. महेंद्र उरांव- सीपीआई (एमएल)
  2. मनी मुंडा-भागीदारी पार्टी
  3. स्टेफन किंडो- निर्दलीय
  4. बिहारी भगत- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया
  5. सनिया उरांव- निर्दलीय
  6. पवन तिग्गा- निर्दलीय
  7. मरियानूस तिग्गा- भारत आदिवासी पार्टी
  8. समीर उरांव- भाजपा
  9. रामचंद्र भगत- लोकहित अधिकार पार्टी
  10. चमरा लिंडा- निर्दलीय
  11. गिरजानंद उरांव- बहुजन समाज पार्टी
  12. ललित उरांव- बहुजन मुक्ति पार्टी
  13. अर्जुन टोप्पो- आजाद समाज पार्टी
  14. सुखदेव भगत- इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी
  15. अर्पण देव भगत- निर्दलीय
  16. रंजीत भगत- निर्दलीय
  17. एतवा उरांव- निर्दलीय

इन सभी के नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल तक कर ली जाएगी. इसके बाद 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद पता चल पाएगा की फाइनल मुकाबला कितने लोगों के बीच होगा.

ये भी पढ़ें:

जानिए, सुखदेव भगत ने किसके लिए कहा कि मेरे छोटे भाई हैं, नादान हैं, मैंने सरना मां से उनके लिए आशीर्वाद मांगा है - Lok Sabha Election 2024

लोहरदगा लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे चमरा लिंडा, खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.