लोहरदगा: लोकसभा चुनाव को लेकर चौथे फेज में देश के 96 लोकसभा सीटों में चुनाव होना है. इसी के तहत लोहरदगा लोकसभा सीट में भी चुनाव है. लोहरदगा लोकसभा सीट में आगामी 13 मई को चुनाव को लेकर 25 अप्रैल को नामांकन के अंतिम दिन कई प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही लोहरदगा लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 17 में पहुंच गई है. जो नाम सामने आए हैं, वह चुनाव को बेहद रोचक बना रहे हैं.
भाजपा-कांग्रेस के अलावी कई निर्दलीय भी चुनावी दौड़ में
लोहरदगा लोकसभा सीट पर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ही आमने-सामने नहीं हैं, बल्कि कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है. इसके अलावा अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर भी कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. इसके साथ ही चुनाव की स्थिति बेहद रोचक हो चुकी है. नामांकन पत्र दायर करने वाले प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल को होगी. जबकि 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने की तिथि है.
किन प्रत्याशियों ने किया है नामांकन
- महेंद्र उरांव- सीपीआई (एमएल)
- मनी मुंडा-भागीदारी पार्टी
- स्टेफन किंडो- निर्दलीय
- बिहारी भगत- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया
- सनिया उरांव- निर्दलीय
- पवन तिग्गा- निर्दलीय
- मरियानूस तिग्गा- भारत आदिवासी पार्टी
- समीर उरांव- भाजपा
- रामचंद्र भगत- लोकहित अधिकार पार्टी
- चमरा लिंडा- निर्दलीय
- गिरजानंद उरांव- बहुजन समाज पार्टी
- ललित उरांव- बहुजन मुक्ति पार्टी
- अर्जुन टोप्पो- आजाद समाज पार्टी
- सुखदेव भगत- इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी
- अर्पण देव भगत- निर्दलीय
- रंजीत भगत- निर्दलीय
- एतवा उरांव- निर्दलीय
इन सभी के नामांकन पत्रों की जांच 26 अप्रैल तक कर ली जाएगी. इसके बाद 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. इसके बाद पता चल पाएगा की फाइनल मुकाबला कितने लोगों के बीच होगा.
ये भी पढ़ें:
लोहरदगा लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे चमरा लिंडा, खरीदा नॉमिनेशन फॉर्म - Lok Sabha Election 2024