ETV Bharat / state

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - Farmers protest

Farmers protest Traffic Advisory: किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा/ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले सभी प्रकार के मालवाहक वाहन तथा सिरा, परीचौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 9:46 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने जनता को सूचित किया कि गौतम बौद्ध नगर से दिल्ली की सीमा तक यात्रा करने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जाएगी. पुलिस ने लोगों को यातायात परिवर्तन के कारण होने वाली असुविधा से बचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी है.

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा/ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले सभी प्रकार के मालवाहक वाहन तथा सिरा, परीचौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित हैं. लगभग 200 किसान यूनियनों और बड़ी संख्या में किसानों द्वारा आयोजित 'दिल्ली चलो मार्च' के 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है.

यहां पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्ग हैं

1. चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 तक पहुंचने के लिए 14ए फ्लाईओवर ले सकते हैं, फिर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक तक जा सकते हैं और फिर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं.

2. डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि वे सेक्टर 18 तक पहुंचने के लिए फिल्मसिटी फ्लाईओवर लें और फिर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ें.

3. कालिंदी बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि वे सेक्टर 37 तक पहुंचने के लिए महामाया फ्लाईओवर लें और वहां से आगे बढ़ें.

4. यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि वे जेवर टोल से खुर्जा की ओर जाएं और वहां से जहांगीरपुर होते हुए आगे बढ़ें.

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने कहा कि इस दौरान आपातकालीन वाहनों को डायवर्सन के दौरान सुरक्षित मार्गो से भेजा जाएगा. ट्रैफिक से होने वाली असुविधा होने पर पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9971 00 90001 पर संपर्क कर सकते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने जनता को सूचित किया कि गौतम बौद्ध नगर से दिल्ली की सीमा तक यात्रा करने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जाएगी. पुलिस ने लोगों को यातायात परिवर्तन के कारण होने वाली असुविधा से बचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी है.

यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा/ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले सभी प्रकार के मालवाहक वाहन तथा सिरा, परीचौक होते हुए सूरजपुर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित हैं. लगभग 200 किसान यूनियनों और बड़ी संख्या में किसानों द्वारा आयोजित 'दिल्ली चलो मार्च' के 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की उम्मीद है.

यहां पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्ग हैं

1. चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 तक पहुंचने के लिए 14ए फ्लाईओवर ले सकते हैं, फिर संदीप पेपर मिल चौक, झुंडपुरा चौक तक जा सकते हैं और फिर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं.

2. डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि वे सेक्टर 18 तक पहुंचने के लिए फिल्मसिटी फ्लाईओवर लें और फिर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ें.

3. कालिंदी बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि वे सेक्टर 37 तक पहुंचने के लिए महामाया फ्लाईओवर लें और वहां से आगे बढ़ें.

4. यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहनों को सलाह दी जाती है कि वे जेवर टोल से खुर्जा की ओर जाएं और वहां से जहांगीरपुर होते हुए आगे बढ़ें.

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने कहा कि इस दौरान आपातकालीन वाहनों को डायवर्सन के दौरान सुरक्षित मार्गो से भेजा जाएगा. ट्रैफिक से होने वाली असुविधा होने पर पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 9971 00 90001 पर संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.