नई दिल्ली/नोएडा: यूपी में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत आठ लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसको लेकर चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं. नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को चुनावी कार्य के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है.
लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों के रवानगी के दौरान सेक्टर-88 फूल मंडी के आसपास की सड़कों पर गुरुवार और शुक्रवार को ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि फूल मंडी के आसपास आंतरिक सड़कों पर निर्वाचन से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
इन रास्तों पर प्रतिबन्धन रहेगा: डीसीपी ट्रैफ़िक अनिल यादव के अनुसार फूल मंडी के सामने डीएससी रोड पर दोनों तरफ 25 अप्रैल को सुबह 7 से रात 10 बजे तक और 26 अप्रैल को सुबह 7 से रात 12 बजे तक सभी तरह के मालवाहक वाहन प्रतिबंधित रहेगा. सूरजपुर से फेज टू की तरफ आने वाले मालवाहक कच्ची सड़क तिराहे से दाहिने टर्न कर औद्योगिक एरिया रास्ते से होकर गंतव्य को जा सकते हैं. वहीं भंगेल से सूरजपुर की तरफ जाने वाले वाहन गेझा तिराहे से दाहिने टर्न कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, परी चौक होकर गंतव्य को जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कैदियों के लिए एक बार फिर खुला तिहाड़ का सेमी ओपन जेल
इन जगहों पर होगी पार्किंग
- सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के वाहन फूलमण्डी गेट नंबर -01 से प्रवेश कर फूलमण्डी परिसर के अन्दर गेट नंबर 02 के पास खाली मैदान में बनी पार्किंग (p-1) में पार्क होगें.
- ईवीएम वितरण जमा करने वाले कर्मियों के वाहन फूलमण्डी गेट नम्बर 2 से प्रवेश कर फूलमण्डी परिसर में स्थित ब्लॉक संख्या सी-26 व बी-23 के सामने बने पक्के चबुतरे के मध्य बनी पार्किंग (p-2) में पार्क होगें.
- मीडिया कर्मियों के वाहन फूलमण्डी के गेट नंबर -01 से प्रवेश कर गेट नंबर -02 के निकट दुकान संख्या सी-150 से सी-139 तक पक्की सडक पर बनी पार्किंग (p-3) में वाहन पार्क कर सकेंगें.
हेल्पलाइन नंबर जारी: ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार यादव ने कहा कि फूल मंडी से सेक्टर-88 चौक तक जाने वाले लोग फेज 2 तिराहे से लावा कंपनी तिराहा होकर गंतव्य की ओर जा सकते हैं. कोई समस्या होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नोएडा में प्रिंटिंग फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू