नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के मशहूर मॉल गार्डन गैलरिया और GIP मॉल की पार्किंग में असलहा के दम पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार स्क्रैप माफिया और उसके साथी पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने रविवार को बताया कि इनाम स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना और उसके साथी महकी पर घोषित किया गया है. इनके खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज है.
थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के जीआईपी की पार्किंग में एक युवती के साथ स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना और उसके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसके संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज था. इसमें गैंगरेप की धारा के साथ ही एससी-एसटी एक्ट में भी दर्ज है. घटना गार्डन गैलरिया के जीआईपी मॉल स्थित पार्किंग में हुई थी. इस संबंध में नोएडा पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी करने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट लगाया. अब भी इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
स्क्रैप माफिया रवि काना के साथ ही राजकुमार, महकी, आजाद और विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने राजकुमार, विकास और आजाद को गिरफ्तार कर चुकी है, पर मुख्य आरोपी स्क्रैप माफिया रवि काना और महकी अभी भी फरार चल रहे हैं.
नोएडा पुलिस का कहना है कि रवि काना के लगातार फरार चलने के चलते 11 जनवरी को कोर्ट ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. साथ ही 23 जनवरी को भगोड़ा भी घोषित किया गया है. इन तमाम कार्रवाईयों के बाद भी रवि काना जब पुलिस के हाथ नहीं आया तो उसके ऊपर 25,000 का इनाम घोषित किया गया है. बता दें, जब स्क्रैप माफिया गैर जमानती वारंट के बाद न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ, तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.