ETV Bharat / state

स्कूल से लापता हुई छात्रा का नहीं लगा सुराग, ग्रामीणों ने निकाली न्याय यात्रा, अब एसपी को दिया परिवाद

Dholpur Girl Student Missing Case, एक माह पहले धौलपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से लापता हुई कक्षा 6वीं की छात्रा का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं, सोमवार को पीड़ित परिजनों व ग्रामीणों ने न्याय यात्रा निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही एसपी को परिवाद पेश कर स्कूल की आरोपी शिक्षिका के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई व छात्रा को बरामद करने की मांग की गई.

Dholpur Girl Student Missing Case
Dholpur Girl Student Missing Case
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 11, 2024, 4:47 PM IST

स्कूल से लापता हुई छात्रा का नहीं लगा सुराग

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में 12 फरवरी को कक्षा 6वीं की एक छात्रा से शिक्षिका ने मारपीट कर उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया था. उसके बाद से ही छात्रा लापता है. काफी प्रयासों के बाद भी छात्रा का फिलहाल तक कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में अब परिजनों का भी सब्र का बांध टूट गया. इसी बीच सोमवार को सैकड़ों की संख्या में गांधी पार्क में उमड़ी ग्रामीण की भीड़ ने पहले बैठक की और फिर उसके बाद न्याय यात्रा निकाली. वहीं, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय को परिवाद पेश कर उनसे छात्रा की तलाश व आरोपी शिक्षिका के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई.

परिवाद में आरोप लगाते हुए ग्रामीणों की ओर से कहा गया कि 12 फरवरी, 2024 को कक्षा 6वीं की छात्रा अपने भाई के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में पढ़ने गई थी. क्लास में अध्यापिका प्रीति परमार ने बच्ची के साथ मारपीट कर उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया था. बच्ची के साथ कक्षा आठवीं के छात्र उसके बड़े भाई ने भी घर जाने की इच्छा जताई तो अध्यापिका ने उसे रोक दिया था. इसके बाद बच्ची घर नहीं पहुंची.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में छात्रा लापता, टीचर ने मारपीट कर स्कूल से निकाला, 3 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

वहीं, परिजनों ने महिला थाने में अध्यापिका प्रीति परमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था. करीब एक माह का समय गुजर जाने के बाद भी बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. ऐसे में परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. कुछ दिन पूर्व बच्ची का स्कूल बैग एक नाले के पास से बरामद हुआ था, जिससे परिजनों में डर देखा जा रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं होने की वजह से परिजनों में खासा रोष है. यही वजह है कि सोमवार को सैकड़ों की तादात में परिजन और ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया. उसके बाद शहर में न्याय यात्रा निकाली गई. वहीं, इस दौरान न्याय यात्रा में शामिल लोगों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इधर, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय को परिजन व ग्रामीणों की ओर से एक परिवाद पेश दिया गया है, जिसके माध्यम से अध्यापिका प्रीति परमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व बच्ची को बरामद करने की मांग की गई है. साथ ही पीड़ित परिवार पूरे मामले की जांच किसी बड़े अधिकारी से कराने की मांग कर रहा है.

इसे भी पढ़ें - एमपी से कोटा इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आया एक और छात्र हुआ लापता

बच्ची को किया जाएगा बरामद : सीओ सिटी सुरेश सांखला ने कहा कि करीब एक माह पहले आदर्श नगर के सरकारी स्कूल से एक 11 साल की बच्ची लापता हो गई थी. उसके बाद महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. बच्ची को शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा.

स्कूल से लापता हुई छात्रा का नहीं लगा सुराग

धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में 12 फरवरी को कक्षा 6वीं की एक छात्रा से शिक्षिका ने मारपीट कर उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया था. उसके बाद से ही छात्रा लापता है. काफी प्रयासों के बाद भी छात्रा का फिलहाल तक कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में अब परिजनों का भी सब्र का बांध टूट गया. इसी बीच सोमवार को सैकड़ों की संख्या में गांधी पार्क में उमड़ी ग्रामीण की भीड़ ने पहले बैठक की और फिर उसके बाद न्याय यात्रा निकाली. वहीं, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय को परिवाद पेश कर उनसे छात्रा की तलाश व आरोपी शिक्षिका के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई.

परिवाद में आरोप लगाते हुए ग्रामीणों की ओर से कहा गया कि 12 फरवरी, 2024 को कक्षा 6वीं की छात्रा अपने भाई के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर में पढ़ने गई थी. क्लास में अध्यापिका प्रीति परमार ने बच्ची के साथ मारपीट कर उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया था. बच्ची के साथ कक्षा आठवीं के छात्र उसके बड़े भाई ने भी घर जाने की इच्छा जताई तो अध्यापिका ने उसे रोक दिया था. इसके बाद बच्ची घर नहीं पहुंची.

इसे भी पढ़ें - धौलपुर में छात्रा लापता, टीचर ने मारपीट कर स्कूल से निकाला, 3 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

वहीं, परिजनों ने महिला थाने में अध्यापिका प्रीति परमार के खिलाफ केस दर्ज कराया था. करीब एक माह का समय गुजर जाने के बाद भी बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. ऐसे में परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. कुछ दिन पूर्व बच्ची का स्कूल बैग एक नाले के पास से बरामद हुआ था, जिससे परिजनों में डर देखा जा रहा है. मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं होने की वजह से परिजनों में खासा रोष है. यही वजह है कि सोमवार को सैकड़ों की तादात में परिजन और ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय स्थित गांधी पार्क में बैठक का आयोजन किया. उसके बाद शहर में न्याय यात्रा निकाली गई. वहीं, इस दौरान न्याय यात्रा में शामिल लोगों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इधर, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय को परिजन व ग्रामीणों की ओर से एक परिवाद पेश दिया गया है, जिसके माध्यम से अध्यापिका प्रीति परमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व बच्ची को बरामद करने की मांग की गई है. साथ ही पीड़ित परिवार पूरे मामले की जांच किसी बड़े अधिकारी से कराने की मांग कर रहा है.

इसे भी पढ़ें - एमपी से कोटा इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आया एक और छात्र हुआ लापता

बच्ची को किया जाएगा बरामद : सीओ सिटी सुरेश सांखला ने कहा कि करीब एक माह पहले आदर्श नगर के सरकारी स्कूल से एक 11 साल की बच्ची लापता हो गई थी. उसके बाद महिला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. बच्ची को शीघ्र ही बरामद कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.