ETV Bharat / state

बजट में महंगाई-बेरोजगारी से राहत नहीं, राजस्थान की जनता के लिए बजट निराशाजनक: सचिन पायलट - Reaction on Union Budget - REACTION ON UNION BUDGET

केंद्र सरकार की ओर से पेश आम बजट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इससे महंगाई और बेरोजगारी से राहत नहीं मिली है. प्रदेश के लिए भी बजट निराशाजनक रहा.

Congress National General Secretary Sachin Pilot
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 7:20 PM IST

जयपुर: मोदी सरकार 3.O के पहले बजट को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें महंगाई और बेरोजगारी से जनता को राहत नहीं है. राजस्थान के लिए भी उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया है.

सचिन पायलट ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वित्त मंत्री ने बजट में अनेक प्रदेशों की योजनाओं का उल्लेख किया, लेकिन राजस्थान की ईआरसीपी और यमुना लिंक योजनाओं के लिए कोई घोषणा नहीं की है. जो प्रदेश की जनता के साथ छलावा है. जबकि केंद्र के मंत्री ने अपनी मौजूदगी में मध्यप्रदेश और हरियाणा के साथ एमओयू करवाए थे.

पढ़ें: गहलोत का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश और बिहार को सौंप दिया पूरे देश का बजट, राजस्थान का नाम तक नहीं - Union Budget 2024

भाजपा स्वीकार कर चुकी बेरोजगारी चरम पर: उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने इस बजट को रोजगारोन्मुखी बताने का प्रयास किया है. जो दर्शाता है कि भाजपा सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि बेरोजगारी चरम पर पहुंची है. उन्होंने कहा कि बजट में दिखाए गए कदमों से बेरोजगारी कम नहीं होने वाली क्योंकि निम्न और निम्न मध्यम वर्ग में महंगाई के कारण खपत बढ़ नहीं पा रही है. सरकार को हर हालत में पूंजीगत व्यय को और बढ़ाने पर जोर देना होगा.

पढ़ें: केंद्र के बजट को कांग्रेस ने बताया दिशाहीन, कहा- 11 सीटें हारने का दर्द इस बजट में झलका - reaction on union budget

10 लाख पदों पर वित्त मंत्री ने साधी चुप्पी: सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन चल रहे लगभग 10 लाख रिक्त पदों को भरने को लेकर भी वित्त मंत्री बजट में चुप्पी साधे रखी. जो साबित करता है कि सरकार बेरोजगारों को केवल निजी क्षेत्र की ओर धकेलना चाहती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा मनरेगा पर वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण में एक शब्द भी नहीं बोलना समझ से परे है.

पढ़ें: केंद्र के बजट को कांग्रेस ने बताया दिशाहीन, कहा- 11 सीटें हारने का दर्द इस बजट में झलका - reaction on union budget

कांग्रेस की घोषणाओं को किया बजट में शामिल: सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की इंटर्नशिप योजना, प्रशिक्षुता योजना को बजट में शामिल करके भाजपा सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस की नीतियां सदा से ही देश हित में रही है. उन्होंने कहा कि इस बजट से न महंगाई कम होगी, न बड़ी मात्रा में रोजगार उत्पन्न होंने और न ही राजस्थान को कोई विशेष योजना मिलेगी.

जयपुर: मोदी सरकार 3.O के पहले बजट को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि इसमें महंगाई और बेरोजगारी से जनता को राहत नहीं है. राजस्थान के लिए भी उन्होंने बजट को निराशाजनक बताया है.

सचिन पायलट ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वित्त मंत्री ने बजट में अनेक प्रदेशों की योजनाओं का उल्लेख किया, लेकिन राजस्थान की ईआरसीपी और यमुना लिंक योजनाओं के लिए कोई घोषणा नहीं की है. जो प्रदेश की जनता के साथ छलावा है. जबकि केंद्र के मंत्री ने अपनी मौजूदगी में मध्यप्रदेश और हरियाणा के साथ एमओयू करवाए थे.

पढ़ें: गहलोत का बड़ा बयान, कहा- केंद्र सरकार ने आंध्रप्रदेश और बिहार को सौंप दिया पूरे देश का बजट, राजस्थान का नाम तक नहीं - Union Budget 2024

भाजपा स्वीकार कर चुकी बेरोजगारी चरम पर: उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने इस बजट को रोजगारोन्मुखी बताने का प्रयास किया है. जो दर्शाता है कि भाजपा सरकार ने यह स्वीकार कर लिया है कि बेरोजगारी चरम पर पहुंची है. उन्होंने कहा कि बजट में दिखाए गए कदमों से बेरोजगारी कम नहीं होने वाली क्योंकि निम्न और निम्न मध्यम वर्ग में महंगाई के कारण खपत बढ़ नहीं पा रही है. सरकार को हर हालत में पूंजीगत व्यय को और बढ़ाने पर जोर देना होगा.

पढ़ें: केंद्र के बजट को कांग्रेस ने बताया दिशाहीन, कहा- 11 सीटें हारने का दर्द इस बजट में झलका - reaction on union budget

10 लाख पदों पर वित्त मंत्री ने साधी चुप्पी: सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के अधीन चल रहे लगभग 10 लाख रिक्त पदों को भरने को लेकर भी वित्त मंत्री बजट में चुप्पी साधे रखी. जो साबित करता है कि सरकार बेरोजगारों को केवल निजी क्षेत्र की ओर धकेलना चाहती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा मनरेगा पर वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण में एक शब्द भी नहीं बोलना समझ से परे है.

पढ़ें: केंद्र के बजट को कांग्रेस ने बताया दिशाहीन, कहा- 11 सीटें हारने का दर्द इस बजट में झलका - reaction on union budget

कांग्रेस की घोषणाओं को किया बजट में शामिल: सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की इंटर्नशिप योजना, प्रशिक्षुता योजना को बजट में शामिल करके भाजपा सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस की नीतियां सदा से ही देश हित में रही है. उन्होंने कहा कि इस बजट से न महंगाई कम होगी, न बड़ी मात्रा में रोजगार उत्पन्न होंने और न ही राजस्थान को कोई विशेष योजना मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.