ETV Bharat / state

'मंत्रिमंडल विस्तार और विभाग के बंटवारे में नहीं है कोई पेच'- बोले, श्रवण कुमार - मंत्रिमंडल विस्तार में पेच नहीं

Bihar Cabinet expansion बिहार में 28 जनवरी को नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार का गठन हुआ था. बिहार विधान मंडल का सत्र जल्दी शुरू होनेवाला है लेकिन, अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इसको लेकर बिहार का सियासी तापमान गरमाया हुआ है. एनडीए में खटपट की बात कही जा रही है. जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने इसका खंडन किया है. पढ़ें, विस्तार से.

श्रवण कुमार
श्रवण कुमार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 3:22 PM IST

श्रवण कुमार, मंत्री.

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से अबतक मंत्रिमंडल का विस्तार लटका हुआ है. वहीं जिन मंत्रियों ने शपथ ली है उनके बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क्षेत्राधिकार में आता है. इस मामले में मुख्यमंत्री ही कुछ बता सकते हैं. हमसे पूछने पर कोई जानकारी नहीं मिल सकती है.


एनडीए में सब कुछ ठीक हैः राजद की ओर से यह कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पेच फंस गया है. श्रवण कुमार ने कहा कि कोई पेच नहीं फंसा है. साथ ही सवाल उठाये कि उनको कैसे पता है. उन्होंने कहा कि सब कुछ स्मूथ है. विधानमंडल सत्र का समय लगातार बदले जाने पर श्रवण कुमार ने कहा कि विधानमंडल की कार्यवाही नियम और प्रकिया के तहत ही होगी. विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा है समय आने पर सब कुछ नियम के तहत हो जाएगा.

कानून के हिसाब से ईडी की कार्रवाई हो रहीः तेजस्वी यादव के कहा है कि अभी खेला होगा, इस सवाल के जवाब पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो हटते हैं कुछ ना कुछ बोल कर अपना मन ठंडा रखते हैं. जगह से जब भी बेजगह होते हैं तो अपने समर्थकों को कुछ बोलकर टाइट रखते हैं. बिहार और झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ईडी की कार्रवाई कानून के हिसाब से होता है. पहले से कोई मामला होता है तो उसकी जांच होती है उसके बाद ही कार्रवाई होती है.

"मंत्रिमंडल विस्तार में कोई पेच नहीं फंसा है. सब कुछ स्मूथ है. विधानमंडल की कार्यवाही नियम और प्रकिया के तहत ही होगी. जो हटते हैं कुछ ना कुछ बोल कर अपना मन ठंडा रखते हैं. जगह से जब भी बेजगह होते हैं तो अपने समर्थकों को कुछ बोलकर टाइट रखते हैं."- श्रवण कुमार, मंत्री

इसे भी पढ़ेंः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बढ़ी हलचल, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

इसे भी पढ़ेंः NDA की सरकार बनते ही स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू, अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

श्रवण कुमार, मंत्री.

पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से अबतक मंत्रिमंडल का विस्तार लटका हुआ है. वहीं जिन मंत्रियों ने शपथ ली है उनके बीच विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क्षेत्राधिकार में आता है. इस मामले में मुख्यमंत्री ही कुछ बता सकते हैं. हमसे पूछने पर कोई जानकारी नहीं मिल सकती है.


एनडीए में सब कुछ ठीक हैः राजद की ओर से यह कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पेच फंस गया है. श्रवण कुमार ने कहा कि कोई पेच नहीं फंसा है. साथ ही सवाल उठाये कि उनको कैसे पता है. उन्होंने कहा कि सब कुछ स्मूथ है. विधानमंडल सत्र का समय लगातार बदले जाने पर श्रवण कुमार ने कहा कि विधानमंडल की कार्यवाही नियम और प्रकिया के तहत ही होगी. विधानसभा अध्यक्ष इस्तीफा नहीं दे रहे हैं, इस सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा है समय आने पर सब कुछ नियम के तहत हो जाएगा.

कानून के हिसाब से ईडी की कार्रवाई हो रहीः तेजस्वी यादव के कहा है कि अभी खेला होगा, इस सवाल के जवाब पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो हटते हैं कुछ ना कुछ बोल कर अपना मन ठंडा रखते हैं. जगह से जब भी बेजगह होते हैं तो अपने समर्थकों को कुछ बोलकर टाइट रखते हैं. बिहार और झारखंड में ईडी की कार्रवाई को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ईडी की कार्रवाई कानून के हिसाब से होता है. पहले से कोई मामला होता है तो उसकी जांच होती है उसके बाद ही कार्रवाई होती है.

"मंत्रिमंडल विस्तार में कोई पेच नहीं फंसा है. सब कुछ स्मूथ है. विधानमंडल की कार्यवाही नियम और प्रकिया के तहत ही होगी. जो हटते हैं कुछ ना कुछ बोल कर अपना मन ठंडा रखते हैं. जगह से जब भी बेजगह होते हैं तो अपने समर्थकों को कुछ बोलकर टाइट रखते हैं."- श्रवण कुमार, मंत्री

इसे भी पढ़ेंः बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बढ़ी हलचल, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

इसे भी पढ़ेंः NDA की सरकार बनते ही स्पीकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू, अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.