पटना: राजधानी पटना के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम के आदेश पर गुरुवार को सगुना मोड़ के पास जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमण धारियों से 33,500 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया. वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से अवैध अतिक्रमण धारियों में हड़कंप मच गया है.
बुलडोजर से धवस्त किया गया: दरअसल, पटना और दानापुर नगर को स्वच्छ सुंदर और जाम से निजात दिलाने के लिए नप प्रशासन ने अतिक्रमण धारियों के खिलाफ कड़ा रूख अपना लिया है. ऐसे में गुरुवार को नप के ईओ पंकज कुमार के नेतृत्व में सगुना मोड़ से आरकेपूरम मोड़ तक सड़क किनारे लगे अवैध गुमटी, झोपड़ियों और दुकानदारों को बुलडोजर से धवस्त किया गया.
33500 रुपये का जुर्माना लगाया: वहीं, डीएम और एसडीओ के आदेश के बाद नप प्रशासन की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से सगुना मोड़ से आरकेपुरम मोड तक टाउन क्लिन ऑपरेशन चलाया. घंटाे तक चले इस अभियान के बाद सड़कें कैद से मुक्त होकर चौड़ी नजर आने लगी. अतिक्रमण मुक्त चौड़ी सड़क को देखकर शहर के लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. वहीं, शहर के हर्ट जोन कहे जाने वाले सगुना मोड़ से आरकेपूरम मोड़ के बीच 25 अतिक्रमणकारियों से 33500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया.
लोगों को जाम से मिलेगी निजात: इस संबंध में नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सगुना मोड़ से आरकेपूरम मोड़ तक सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर सड़क पर गिट्टी, बालू समेत वाहन पार्किंग और स्थायी- अस्थायी रूप से झोपड़ी और गुमटी लगाया जाता था. जिसके कारण आए दिनों जाम से स्कूली बच्चों और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी. इन परेशानियों को देखते हुए नप प्रशासन ने यह अभियान चलाया. बता दें कि अभियान के वक्त नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, सफाई निरीक्षक रंजीत कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.
अतिक्रमण मुक्त बनाने में लगी प्रशासन: गौरतलब हो कि राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में अतिक्रमण से जाम की समस्या बनी रहती हैं. आए दिन सब्जी और ठेले वाले अपना दुकान सजाए रखता है, जिससे आने-जाने में काफी परेशानी होती है. साथ ही जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. इसी को देखते हुए पटना डीएम ने दानापुर को अतिक्रमण मुक्त और सुन्दर बनाने को लेकर सगुना मोड़ के आसपास जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया और 33500 रुपये जुर्माना वसूला गया.
इसे भी पढ़े- मसौढ़ी में अतिक्रमण हटाओ अभियान का चला स्पेशल ड्राइव, 50 दुकानों पर चला बुल्डोजर - removal of encroachment in Masauri