ETV Bharat / state

'विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करूंगा', नवादा में बोले नीतीश - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

PM Modi Rally In Nawada: लोकसभा चुनाव को लेकर आज नवादा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन किया गया. इस दौरान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार ने बिहार के विकास में काफी सहयोग किया है. साथी उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला है. वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 2:27 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज एनडीए की चुनावी सभा आयोजित की गई. इस सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने नवादा से लोकसभा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के भारी मतों से जीतने दावा किया. इस दौरान सीएम ने बिहार में हो रहे विकास की चच्चा करते हुए कहा कि अब हर जगह रास्ता बन गया. केंद्र सरकार की ओर से विकास कार्य में काफी सहयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक उनकी सरकार में 8 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई. अब विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वो 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे.

'पति-पत्नी की सरकार' पर उठाया सवाल: नीतीश कुमार ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि "बिहार में 2005 से पहले क्या हाल था? बिहार में पति-पत्नी की सरकार ने क्या किया? नई पीढ़ी के लोग बिहार में घूम सकते हैं लेकिन उनके अभिभावकों को बच्चों को बताना चाहिए कि 2005 के पहले बिहार की क्या दशा थी. शाम होते ही लोग डर के मारे अपने घर से बाहर नहीं निकलते थे." उन्होंने लोगों से जंगलराज को नहीं भूलने की अपील की.

एनडीए की सरकार में सुधरी शिक्षा व्यवस्था: नीतीश कुमार ने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम का विवाद काफी होता था. 2006 के बाद हिंदू-मुस्लिम के बीच ये विवाद नहीं देखने को मिलता है. एनडीए की सरकार में हिंदुओं का उत्थान हुआ तो वहीं मुस्लिमों के लिए भी कई काम किए गए हैं. बिहार में शिक्षा व्यवस्था भी सही की गई है, पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की खस्ता हालत थी. हालांकि 2006 से बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया गया है. एनडीए की सरकार में हर घर में जल और बिजली पहुंचया है.

नौकरी को लेकर विपक्ष पर हमला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यकीन दिलाते हैं कि नवादा समेत पूरे बिहार में एनडीए को सभी का समर्थन मिलेगा. वहीं इशारों-इशारों में उन्होंने तेजस्वी यादव के नौकरी देने वाले बयान का भी जवाब दिया. नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं उन्होंने काम किया है लेकिन वो क्या काम करेंगे, 15 साल में उनलोगों ने क्या किया जो अब करेंगे. मैंने नौकरी दी, जिसका क्रैडिट वो लोग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

नवादा: बिहार के नवादा में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज एनडीए की चुनावी सभा आयोजित की गई. इस सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने नवादा से लोकसभा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के भारी मतों से जीतने दावा किया. इस दौरान सीएम ने बिहार में हो रहे विकास की चच्चा करते हुए कहा कि अब हर जगह रास्ता बन गया. केंद्र सरकार की ओर से विकास कार्य में काफी सहयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक उनकी सरकार में 8 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी गई. अब विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वो 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करेंगे.

'पति-पत्नी की सरकार' पर उठाया सवाल: नीतीश कुमार ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि "बिहार में 2005 से पहले क्या हाल था? बिहार में पति-पत्नी की सरकार ने क्या किया? नई पीढ़ी के लोग बिहार में घूम सकते हैं लेकिन उनके अभिभावकों को बच्चों को बताना चाहिए कि 2005 के पहले बिहार की क्या दशा थी. शाम होते ही लोग डर के मारे अपने घर से बाहर नहीं निकलते थे." उन्होंने लोगों से जंगलराज को नहीं भूलने की अपील की.

एनडीए की सरकार में सुधरी शिक्षा व्यवस्था: नीतीश कुमार ने कहा कि पहले हिंदू-मुस्लिम का विवाद काफी होता था. 2006 के बाद हिंदू-मुस्लिम के बीच ये विवाद नहीं देखने को मिलता है. एनडीए की सरकार में हिंदुओं का उत्थान हुआ तो वहीं मुस्लिमों के लिए भी कई काम किए गए हैं. बिहार में शिक्षा व्यवस्था भी सही की गई है, पहले शिक्षा और स्वास्थ्य की खस्ता हालत थी. हालांकि 2006 से बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम किया गया है. एनडीए की सरकार में हर घर में जल और बिजली पहुंचया है.

नौकरी को लेकर विपक्ष पर हमला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यकीन दिलाते हैं कि नवादा समेत पूरे बिहार में एनडीए को सभी का समर्थन मिलेगा. वहीं इशारों-इशारों में उन्होंने तेजस्वी यादव के नौकरी देने वाले बयान का भी जवाब दिया. नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं उन्होंने काम किया है लेकिन वो क्या काम करेंगे, 15 साल में उनलोगों ने क्या किया जो अब करेंगे. मैंने नौकरी दी, जिसका क्रैडिट वो लोग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

'युवाओं को प्रतिवर्ष 𝟐 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ?', नवादा आने से पहले PM मोदी पर बरसे तेजस्वी - Lok Sabha Election 2024

मगध को साधने का जुगाड़, आज नवादा में PM मोदी भरेंगे हुंकार, विवेक ठाकुर के लिए करेंगे प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024

'सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए, बोल रहे हैं- मोदी आया', जमुई की धरती से नरेंद्र मोदी का संदेश - PM Narendra Modi

'मोदी जैसा कोई नहीं, प्रधानमंत्री को चाय पिलाना सपना', PM की सभा में मुजफ्फरपुर से पहुंचा चायवाला - pm modi big fan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.